कोडरमा बाजार : जामताड़ा के सिविल सर्जन डॉ बीके साहा के साथ गत दिन हुए मारपीट और दुर्व्यवहार मामले को लेकर राज्य झासा के आह्वान पर जिले के सरकारी चिकित्सकों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार किया. डाॅक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार के कारण सदर अस्पताल समेत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दिन भर ओपीडी सेवा ठप रही. इससे दूर-दराज से इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को काफी परेशानी हुई.
हालांकि सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं जारी रखी गयी थी. चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार का सबसे अधिक प्रभाव सदर अस्पताल में दिखा. यहां ओपीडी ठप रहने से दूर दराज से आये सैकड़ों मरीजों को बिना इलाज कराये मायूस होकर लौटना पड़ा. इससे बुजुर्गों और बीमार बच्चों को ज्यादा परेशानी उठाना पड़ा. झासा के संयुक्त सचिव डॉ शरद कुमार ने कहा कि यदि जामताड़ा प्रशासन शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा. मौके पर सीएस डॉ योगेंद महतो, डॉ एबी प्रसाद, डॉ आशीष कुमार, डॉ श्रद्धा, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ भारती सिन्हा, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ अलंकृता मंडल व अन्य मौजूद थे.