रघवाटांड़ में नि:शुल्क योग शिविर शुरू
चंदवारा : पतंजलि योग समिति हरिद्वार द्वारा भोंडो पंचायत के रघवाटांड़ गांव में पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर की शुरुआत की गयी. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय योग प्रचारिका योगी सुषमा सुमन, समाजसेवी महादेव सिंह, जिला युवा प्रभारी योगी प्रदीप कुमार सुमन, गांगो सिंह, पिंटू सिंह, गुड्डू सिंह, महेश सिंह व अर्जुन साव ने किया. […]
चंदवारा : पतंजलि योग समिति हरिद्वार द्वारा भोंडो पंचायत के रघवाटांड़ गांव में पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर की शुरुआत की गयी. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय योग प्रचारिका योगी सुषमा सुमन, समाजसेवी महादेव सिंह, जिला युवा प्रभारी योगी प्रदीप कुमार सुमन, गांगो सिंह, पिंटू सिंह, गुड्डू सिंह, महेश सिंह व अर्जुन साव ने किया. मौके पर महादेव सिंह ने कहा कि आज योग हमारे गांव में पहुंच गया है. इससे मानव रोग रहित होगा. योगी सुषमा सुमन ने कहा कि आज की भाग दौड़ की जिंदगी में योग जरूरी है.
उन्होंने सलाह दिया कि चैत्र माह में पांच-सात नीम के पते का सेवन सुबह खाली पेट में खाये या उसका जूस निकालकर पीयें. मौके पर संजय सिंह, भगवतिया देवी, नगिया देवी, निर्मल कुमार साव, प्रकाश सिंह, मिटू सिंह, टहल सिंह, मनोज सिंह, रामदेव पंडित, तुलसी सिंह आदि मौजूद थे.