16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सशक्तीकरण का सबसे बड़ा हथियार है शिक्षा : शालिनी

झुमरीतलैया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार की शाम महिला दिवस पर साहू धर्मशाला में कार्यशाला का आयोजन किया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत की उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, भाजपा नेत्री जूही दास गुप्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी रेनू बाला, महिला कॉलेज की अध्यक्ष वर्षा कुमारी, जिला संयोजक शंकर […]

झुमरीतलैया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार की शाम महिला दिवस पर साहू धर्मशाला में कार्यशाला का आयोजन किया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत की उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, भाजपा नेत्री जूही दास गुप्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी रेनू बाला, महिला कॉलेज की अध्यक्ष वर्षा कुमारी, जिला संयोजक शंकर शाह, पूर्व जिला संयोजक देवेंद्र भारती, राहुल सिंह, लखन सिंह व समाजसेवी नरेंद्र सिंह मौजूद थे.

राहुल सिंह ने परिषद का गीत तथा ज्योति एंड ग्रुप ने रिकॉर्डिंग नृत्य प्रस्तुत कर समा बांधा. शालिनी गुप्ता ने कहा कि जीवन एक सिक्का है, जिसके महिला व पुरुष दो पहलू हैं. महिलाओं को एक-दूसरे के सहयोग में आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा शिक्षा सशक्तीकरण का सबसे बड़ा हथियार है. वक्त के साथ समाज बदलता रहा है आगे बदलेगा महिलाओं को इस में अपनी भूमिका का निर्वहन खुद करना होगा, ताकि वह खुद सशक्त होकर एक सशक्त समाज का निर्माण कर सकें.

इससे पहले सामाजिक कुरीतियों को भी दूर करना होगा. जूही दास गुप्ता ने कहा कि हमें बेटा व बेटी में फर्क करना बंद करना होगा. कुलबीर सलूजा ने कहा कि महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत होता है. आज जरूरत है महिलाओं को अशिक्षा से निकल कर प्रगति के पथ पर चलने की. रेनू बाला ने कहा कि सही मायने में महिला दिवस तब सार्थक होगा जब असल में महिलाओं को सम्मान मिलेगा. कार्यक्रम का संचालन आकाश कुमार यादव ने किया. इस अवसर पर महिला कॉलेज के छात्र संघ की उपाध्यक्ष चांदनी कुमारी, छात्रा प्रमुख छाया कुमारी, पूर्णिमा मोदी, माधुरी कुमारी, जेजे कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष विशाल कुमार, सचिन, सौरव कुमार, सचिव आशीष कुमार, नगर मंत्री सन्नी गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित सिंह, मरकच्चो के प्रखंड संयोजक संदीप पांडेय, दीपक कुमार, अरविंद कुमार, रितिका, शालिनी, ज्योति, चंचला, विभा, सोनाली, सोनी, आराध्या, नैंसी, रितेश, मुन्ना, आशुतोष, राजू, किरण कुमारी, मोनू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel