14 मार्च को जानी थी बारात घर पहुंचा दूल्हे का शव
जयनगर : प्रखंड के ग्राम कटाहडीह निवासी सरफराज खान की शादी होने से पहले मौत हो गयी. घर के लोगों ने शादी व बारात जाने की तैयारी कर रखी थी, पर शादी से पहले दूल्हे का शव घर पहुंचा. जानकारी के अनुसार कटाहडीह निवासी सरफराज खान की शादी 14 मार्च को होनी थी. वह अपने […]
जयनगर : प्रखंड के ग्राम कटाहडीह निवासी सरफराज खान की शादी होने से पहले मौत हो गयी. घर के लोगों ने शादी व बारात जाने की तैयारी कर रखी थी, पर शादी से पहले दूल्हे का शव घर पहुंचा. जानकारी के अनुसार कटाहडीह निवासी सरफराज खान की शादी 14 मार्च को होनी थी.
वह अपने वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नासिक से कोडरमा के लिए रवाना हुआ था, मगर इसी दौरान औरंगाबाद के पास फैसर स्टेशन के निकट ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय जीआरपी ने उसे इलाज के लिए गया के अस्पताल में भर्ती कराया.
वहां से घायल काे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया, पर रास्ते में उसकी मौत हो गयी. वह सात बहनों का इकलौता भाई था. उसके निधन पर कटहाडीह व आसपास के गांवों में मातम का माहौल है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल कोडरमा में हुआ.