कोडरमा / नवादा : रजौली के माइका खदान में बड़ा हादसा, तीन से ज्यादा मजदूरों की मौत
कोडरमा :रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत में अवैध अभ्रक खदान के चाल धंसने से 3 मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई हैं. पंचायत के चटकरी स्थित शारदा माइंस पर अभ्रक उत्तखनन कर रहे मजदूरों पर चाल धंसने से मौत हो गई है. सूत्रों के मुताबिक तीन से भी ज्यादा मजदूरों की मौत […]
कोडरमा :रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत में अवैध अभ्रक खदान के चाल धंसने से 3 मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई हैं. पंचायत के चटकरी स्थित शारदा माइंस पर अभ्रक उत्तखनन कर रहे मजदूरों पर चाल धंसने से मौत हो गई है. सूत्रों के मुताबिक तीन से भी ज्यादा मजदूरों की मौत सुबह शारदा अवैध अभ्रक माइंस पर अभ्रक की खुदाई करने के दौरान चाल धंसने से हो गई है. घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंच सकी है. इस संबंध में एएसपी अभियान कुमार आलोक ने बताया कि सूचना के आलोक में रजौली थानाध्यक्ष व एसएसबी को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है. विशेष जानकारी जांच के बाद दी जायेगी.
चाल के अन्दर बीस से पच्चीस लोगों की कार्य करने संभावना जताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक चार मजदूरों की लाश निकाली गई है और दो लोग घायलावस्था में खादान से बाहर निकाले गए हैं. जिन्हें झारखंड के तिलैया में निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भेजा गया है. जेसीबी मशीन से खुदाई जारी है. सभी मजदूर झारखंड के चतरा जिले के हैं.