बालू व स्टोन चिप्स लदे चार वाहन जब्त

डीसी के निर्देश पर डोमचांच सीओ ने की कार्रवाई मरकच्चो : डीसी के निर्देश पर डोमचांच सीओ व खनन विभाग की टीम ने मंगलवार को नवलशाही पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाकर बालू व स्टोन चिप्स लदे चार वाहनों को जब्त किया. छापामारी दल ने कोडरमा-गिरीडीह मुख्य मार्ग स्थित थाना भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 4:20 AM
डीसी के निर्देश पर डोमचांच सीओ ने की कार्रवाई
मरकच्चो : डीसी के निर्देश पर डोमचांच सीओ व खनन विभाग की टीम ने मंगलवार को नवलशाही पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाकर बालू व स्टोन चिप्स लदे चार वाहनों को जब्त किया.
छापामारी दल ने कोडरमा-गिरीडीह मुख्य मार्ग स्थित थाना भवन व ग्राम बच्छेडीह के समीप से बिना चालान के बालू लदे दो ट्रैक्टर व स्टोन चिप्स लदा दो 10 चक्का ट्रक को जब्त किया. जानकारी के अनुसार अंचलाधिकारी नाजिया अफरोज व खनन विभाग के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम सुबह करीब 11 बजे बच्छेडीह पहुंची. यहां केशो नदी से अवैध रूप से खनन कर ट्रैक्टर से बालू ले जाया जा रहा था.
इसे देख पदाधिकारियों ने ट्रैक्टर को रोक कर चालक से बालू के चालान मांगी, लेकिन चालक द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर दोनों वाहनों को थाना लाया गया. इस दौरान बरियारडीह की ओर से स्टोन चिप्स लदे दो ट्रक को थाना भवन के पास रुकवाया गया.
चालक से स्टोन चिप्स से संबंधित चालान की मांग की गयी, पर चालक द्वारा चालान प्रस्तुत नहीं करनें पर दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया. बिना कागजात के पकड़े गये वाहनों को पदाधिकारियों ने थाना में आवेदन देकर अगले आदेश तक थाना में सुरक्षित रखने की बात कही है. मौके पर थाना प्रभारी शाहिद रजा, सअनि देवव्रत सिंह व पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version