क्षत्रिय महासंघ की बैठक लिये गये कई निर्णय

कोडरमा. उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ कोडरमा की बैठक क्षत्रिय धर्मशाला में हुई. अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह व संचालन महासचिव रामलखन सिंह ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षत्रिय भवन कोडरमा के अधूरे कार्यों के निर्माण के संदर्भ में सहयोग के लिए महासंघ के विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर धर्मशाला निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2018 1:02 AM
कोडरमा. उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ कोडरमा की बैठक क्षत्रिय धर्मशाला में हुई. अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह व संचालन महासचिव रामलखन सिंह ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षत्रिय भवन कोडरमा के अधूरे कार्यों के निर्माण के संदर्भ में सहयोग के लिए महासंघ के विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर धर्मशाला निर्माण में सभी को सहयोग करने की अपील करते हुए संगठन को मजबूत करने की दिशा में पहल की जायेगी. मौके पर अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने कहा कि क्षत्रियों का दायित्व समाज के सभी वर्गों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए स्वस्थ समाज का निर्माण करना है.
कहा कि संगठन को आगे बढ़ाने में समाज के युवाओं व महिलाओं को पहल करने की जरूरत है. महासचिव रामलखन सिंह ने कहा कि क्षत्रियों का कार्य समाज के सभी वर्ग के लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है. निर्णय लिया गया कि महासंघ के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यों, परामर्शदात्री समिति के सदस्यों की बैठक विभिन्न प्रक्षेत्रों में बारी-बारी से की जायेगी, ताकि प्रक्षेत्रों के संगठन को पुनर्गठित किया जा सके.
मौके पर कामदेव सिंह, शिव लाल सिंह, बद्री सिंह, दयानंद सिंह, विजय सिंह, आनंद सिंह, प्रदीप सिंह हरदेव सिंह, कोषाध्यक्ष जयनारायण सिंह, रणजीत कुमार सिंह, रामेश्वर सिंह, कामदेव सिंह, वीरेंद्र सिंह, संजय सिंह धारावी, मिथिलेश सिंह, रामनाथ सिंह, राजेंद्र सिंह, पवन सिंह, सागर सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version