रासलीला में उमड़ रही दर्शकों की भीड़

सभी को लेनी होगी बच्चों को अधिकार दिलाने की जिम्मेवारी झुमरीतिलैया : कोडरमा प्रखंड के सभागार में भारतीय किसान संघ व टीडीएच के संयुक्त तत्वावधान में बाल अधिकार व संरक्षण विषय पर कार्यशाला लगायी गयी. मुख्य अतिथि एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि जिले को बाल शोषण मुक्त बनाने के लिए सभी विभागों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 5:12 AM

सभी को लेनी होगी बच्चों को अधिकार दिलाने की जिम्मेवारी

झुमरीतिलैया : कोडरमा प्रखंड के सभागार में भारतीय किसान संघ व टीडीएच के संयुक्त तत्वावधान में बाल अधिकार व संरक्षण विषय पर कार्यशाला लगायी गयी. मुख्य अतिथि एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि जिले को बाल शोषण मुक्त बनाने के लिए सभी विभागों का समन्वय जरूरी है. बच्चों को अधिकार व सुरक्षा दिलाने की जिम्मेवारी सभी को लेनी होगी. कहा कि बच्चों का बचपन बचाने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा. उन्होंने पांच निश्चय को कोडरमा में सुनिश्चित करने की घोषणा की. इसमें 6-14 वर्ष के सभी बच्चे नियमित स्कूल जायेंगे, तीन से पांच वर्ष के सभी बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों का लाभ लेंगे.
0-14 वर्ष बच्चों का निबंधन किया जायेगा, गांव में सरकार की योजनाओं का लाभ सभी ग्रामीणों तक पहुंचाया जायेगा. श्रम अधीक्षक पंचम लोहरा ने कहा कि बच्चों से किसी भी प्रकार का काम करना गैर कानूनी है. यदि ऐसा कहीं देखे, तो हमें सूचना दें. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सह आरजेएसएस के सचिव मनोज दांगी ने कहा कि हम किसी पर दोषारोपण न करें, बल्कि इस बात पर ध्यान दें कि हम क्या कर रहे है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने का काम करेंगे. तिलैया थाना प्रभारी राज वल्लभ पासवान ने कहा कि बच्चों का मुद्दा बहुत संवेदनशील विषय है.
इसके निष्पादन के लिए सभी को एक जुट होकर काम करना होगा. उपप्रमुख वृज नंदन यादव ने कहा कि गांव के वातावरण को बाल सुरक्षा युक्त बनाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करना जरूरी है. भारतीय किसान संघ के राजा दुबे ने कहा कि बच्चों को हिंसा मुक्त समाज दिलाने के लिए हमारी संस्था 25 वर्षों से काम कर रही है. सुनील कुमार गुप्ता ने संघ द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी. मौके पर सीडीपीओ इंदु प्रभा खलको, बीइइओ चंडी चरण राय, किसान संघ के आशीष पांडेय, चंद्रशेखर मिश्र, जितेंद्र कुमार रवि, विभिन्न पंचायतो के मुखिया, आत्मा व श्रम विभाग के पदाधिकारी, बाल सुरक्षा समिति के सदस्यों व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version