बरकट्ठा : शादी सामारोह के दौरान बेकाबू ट्रेक्टर के रौदने से सात की स्थिति गंभीर

बरकट्ठा : बेडोकला के चांदगढ गांव में शादी सामारोह के दौरान बेकाबू ट्रेक्टर के रौदने से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गुरुवार की सुबह ग्राम चांदगढ निवासी टुकलाल यादव के परिवार में शादी की रस्म अदायगी का कार्यक्रम चल रहा था. जिसें देखने पडोसी एवं परिवार के सदस्य घर के बाहर खडे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 6:47 PM

बरकट्ठा : बेडोकला के चांदगढ गांव में शादी सामारोह के दौरान बेकाबू ट्रेक्टर के रौदने से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गुरुवार की सुबह ग्राम चांदगढ निवासी टुकलाल यादव के परिवार में शादी की रस्म अदायगी का कार्यक्रम चल रहा था. जिसें देखने पडोसी एवं परिवार के सदस्य घर के बाहर खडे थे. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही ट्रेक्टर सडक किनारे खडे लोगों को अपने चपेट में ले लिया.

हादसे में गीता देवी पति मुंशी यादव, मनीष यादव पिता रामदेव यादव, सोनाक्षी कुमारी पिता दिनेश यादव, अरूण यादव पिता कोलेश्वर यादव, तीतु अंसारी पिता काली मिंया, असजल अंसारी माता मुनिया खातुन तथा जाहुल अंसारी पिता कासिम अंसारी सभी ग्राम चांदगढ निवासी घायल हो गए. घायलों को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया. इस बाबत ग्राम चांदगढ निवासी छोटेलाल यादव पिता टुकलाल यादव ने एक लिखित आवेदन देकर कांड संख्या 59/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने ट्रेक्टर चालक गुलजार अंसारी एवं मालिक मुबारक अंसारी को नामजद आरोपी बनाया है.

Next Article

Exit mobile version