profilePicture

बस ने मां के सामने मासूम को कुचला, मौत

बाइक को पीछे से अनियंत्रित सिटी राइड बस ने मारी टक्करप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 5:41 AM

बाइक को पीछे से अनियंत्रित सिटी राइड बस ने मारी टक्कर

झुमरीतिलैया : थाना के रांची-पटना रोड स्थित सतपुलिया के पास गुरुवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में दो वर्षीय मासूम की मौत उसके मां के सामने हो गयी. मृतक की पहचान अमीर अंसारी (पिता- मो जाकिर), निवासी सिमरातरी, रजौली, नवादा के रूप में हुई है. घटना अनियंत्रित सिटी राइड बस द्वारा बाइक को टक्कर मारने से हुई. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार रजौली निवासी महिला जैनब खातून इन दिनों अपने मायके चंदवारा के पिपराडीह आयी थी. गुरुवार को वह अपने ससुराल जाने के लिए पिपराडीह निवासी सरताज अंसारी के साथ बाइक से निकली थी. साथ में उसका बेटा अमीर अंसारी भी था. रास्ते में सतपुलिया के पास सामने एक टेंपो खड़ा था. टेंपो के पीछे सरताज अपनी बाइक रोक खड़ा था.
इस दौरान पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित सिटी राइड बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बच्चा बस के चक्का के नीचे चला गया और वाहन ने उसे कुचल दिया. आनन-फानन में लोग बच्चे को लेकर पार्वती क्लीनिक गये, जहां डाॅक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद बस चालक वाहन को लेकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे खुद बाइक चला रहे सरताज ने पीछा कर सुंदर होटल के पास पकड़ा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. इस संबंध में मृतक के नाना मो सकूर (पिता- स्व दर्शन मियां), निवासी- पिपराडीह के बयान पर थाना कांड संख्या 97/18 दर्ज किया गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घाटी में हुए हादसे को लेकर मामला दर्ज : इधर, कोडरमा घाटी के नवा माइल के पास बीते बुधवार को हुए सड़क हादसे को लेकर कोडरमा थाना में मामला दर्ज किया गया है. घायल सुबोध कुमार (पिता- जगदीश प्रसाद), निवासी- रजौली ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि वह अपनी पत्नी पुष्पा देवी, प्रमोद कुमार, निवास कुमार, चंदन कुमार के साथ दिल्ली से पूर्वा एक्सप्रेस से 25 अप्रैल को कोडरमा स्टेशन पहुंचे थे. यहां वाहन नहीं मिलने पर वे लोग बाइपास जाकर एक पिकअप वैन (बीआर-27बी-3904) में सवार हुए. वाहन जब कोडरमा घाटी में पहुंचा, तो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक मारुति को टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद पिकअप वैन का चालक और तेजी से लापरवाही से वाहन चलाते हुए जाने लगा और नवा माइल के पास मोड़ में वाहन पलट गया. इस हादसे में उनके अलावा अन्य लोग घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version