शाम में किसी भी हाल में विद्युत की कटौती नहीं करें : सांसद
पेयजलापूर्ति के िलए अलग से फीडर बनायें कोडरमा बाजार : जिले में पेयजल व विद्युत समस्या के निराकरण को लेकर शुक्रवार को सांसद डॉ रवींद्र राय ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिले में बिजली व पेयजल की वर्तमान सुविधा की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार लाने, गर्मी में पेयजल व बिजली की […]
पेयजलापूर्ति के िलए अलग से फीडर बनायें
कोडरमा बाजार : जिले में पेयजल व विद्युत समस्या के निराकरण को लेकर शुक्रवार को सांसद डॉ रवींद्र राय ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिले में बिजली व पेयजल की वर्तमान सुविधा की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार लाने, गर्मी में पेयजल व बिजली की समस्या से किसी को परेशानी न हो, इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर दोनों समस्याओं को जल्द निबटाने का निर्देश दिया गया. सांसद ने डीसी को इस पर गंभीरता के साथ जरूरी पहल करने, विद्युत व पेयजल विभाग के अधिकारियों को आपस में सामंजस्य स्थापित कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति करने का निर्देश दिया.
सांसद ने कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए अलग से फीडर बनायें, शाम के समय किसी भी हाल में विद्युत बाधित नहीं करें. खासकर बच्चों की पढ़ाई के समय रात सात से नौ बजे तक. शाम के समय लोगों को जरूरी कार्य करने पड़ते है.
उन्होंने कहा कि जिले में पावर ग्रिड स्टेशन बनाया जाना है, ताकि लोगों को निर्बाध बिजली की सुविधा मिल सकें. इसके लिए अधीक्षण अभियंता से जानकारी प्राप्त कर कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी को केंद्रीय विद्यालय का भवन निर्माण शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक में झुमरीतिलैया नगर पर्षद के अध्यक्ष प्रकाश राम ने बताया कि सीएच स्कूल झुमरीतिलैया में पानी की टंकी से लगातार पानी बहते रहता है, जिससे पेयजल की बर्बादी हो रही है. इस मामले में डीसी ने कार्यपालक पदाधिकारी को शीघ्र पहल करने का निर्देश दिया. मौके पर उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह, डीडीसी आलोक त्रिवेदी, डीआरडीए निदेशक अनुज कुमार प्रसाद, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता बिनोद कुमार, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित खलखो समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.