सतगावां के मरचोई मे पांच दर्जन से अधिक बाराती फूड पॉइजनिंग के शिकार
कोडरमा : जिले के सतगावां प्रखंड के मरचोई में शुक्रवार की रात्रि पांच दर्जन बाराती कलाकंद खाकर फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गये. आनन-फानन मे बीमार पड़े 60 से 70 लोगों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया. जहां रात्रि प्राथमिक उपचार के बाद शनिवार को सुबह आठ बजे स्थिति मे सुधार हुई.
बताया जा रहा है की गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तिलोरा के रंजीत सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार की शादी में शुक्रवार को करीब 150 की संख्या मे बाराती कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के मरचोई निवासी अनिल सिंह के पुत्री के शादी मे आये थे. रात्रि करीब 10 बजे जैसे ही बारातियों ने नास्ता किया कुछ ही क्षण मे लोगों को उलटी व दस्त शुरू हो गया.
ऐसे में वहां अफरा तफरी मच गयी, कुछ लोगों ने डर से नास्ता नहीं किये. जिसने भी नास्ता किया सभी की स्थिति गंभीर हो गयी. घर वाले के अनुसार कलाकंद नवादा से मंगाया गया था. डॉक्टर के अनुसार मिठाई मे जहरीला पदार्थ का कुछ अंश था. समय पर चिकित्सा सुविधा मिलने की वजह से लोगों को जान बच पायी.
स्वास्थ्य केंद्र में इनका हुआ इलाज
संजय कुमार (35 वर्ष) तीलोरा, वजीरगंज, देयानंदी सिंह (50 वर्ष), मो. इदू मियां (50 वर्ष), रवि शंकर (26 वर्ष), देवेंद्र सिंह (55 वर्ष), मिथलेश कुमार (शिक्षक) 50 वर्ष, नागेंद्र सिंह (45 वर्ष), राम विलास प्रसाद (65 वर्ष), मुख्तार खान (52 वर्ष), मुन्ना शर्मा (70 वर्ष), गुलाब चंद्र (45 वर्ष), मनु कुमार (35 वर्ष), दशरथ माझी (50 वर्ष), राजेश कुमार (18 वर्ष), अनुपम कुमारी (12 वर्ष), फंटुस कुमारी (25 वर्ष), नंदनी कुमारी (8 वर्ष) मरचोई, छोटी कुमारी (17 वर्ष) मरचोई आदि.