अवैध रूप से संचालित 11 क्रशर ध्वस्त
डोमचांच : जिला प्रशासन के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स की टीम ने सोमवार को चादगर पुल के पास सलयडीह में अवैध रूप से संचालित क्रशरों के विरुद्ध कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान 11 क्रशर को ध्वस्त किया गया. साथ ही उसका सामान भी जब्त किया गया. भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में […]
डोमचांच : जिला प्रशासन के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स की टीम ने सोमवार को चादगर पुल के पास सलयडीह में अवैध रूप से संचालित क्रशरों के विरुद्ध कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान 11 क्रशर को ध्वस्त किया गया. साथ ही उसका सामान भी जब्त किया गया.
भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गयी. जानकारी के अनुसार भारी संख्या में पुलिस प्रशासन की टीम ने जैसे ही कार्रवाई शुरू की हड़कंप मच गया. जब क्रशर को ध्वस्त किया जा रहा था, उस वक्त भारी संख्या में लोग भी मौजूद थे. एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि कोडरमा जिला में 113 क्रशर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है, अवैध रूप से संचालित इन सभी क्रशरों पर कार्रवाई हो रही है.
जानकारी के अनुसार कोडरमा थाना अंतर्गत सलयडीह मौजा के दीपक साव, महादेव साव, गंगो यादव, चंदर यादव के अलावा उमेश यादव व बाबूलाल यादव, अमर यादव व राजेश यादव, प्रदीप कुमार, सुधीर सिंह, राजू कुशवाहा, मनोज कुमार, संतोष यादव का क्रशर ध्वस्त किया गया था. अन्य क्रशर पर कार्रवाई जारी थी. इधर, प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों में निराशा है. इस कार्रवाई में एएसपी अजय सिंह पाल, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ अनिल शंकर, अंचलाधिकारी कोडरमा अशोक राम, इंस्पेक्टर रमाकांत तिवारी, कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह, डोमचांच थाना प्रभारी विनोद कुमार, अंचल निरीक्षक मदन प्रसाद, एएसआइ शम्भुनाथ मिश्रा सहित पुलिस के जवान मौजूद थे.
रोजगार छीन रही है सरकार : रामधन
क्रशर पर कार्रवाई का विरोध जताते हुए पूर्व जिप सदस्य व माले नेता रामधन यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार रोजगार देने के बजाय रोजगार छीन रही है, जो भी क्रशर ध्वस्त किया गया, 2011-12 तक वैध था, सरकार की गलत नीति के कारण संचालक शिकार हो रहे है. यहां की जनता व माले चुप नहीं बैठेगी. श्री यादव ने कहा कि यहां का रोजी रोजगार का मुख्य धंधा क्रशर व अभ्रक है. उन्होंने कहा रोजगार छीनने पर यहां अपराध की घटना बढ़ जायेगी.
अवैध क्रशरों पर चिपकाया नोटिस
चंदवारा. थाना क्षेत्र के छोटकी कारोंजिया, ढाब थाम, गजरे में अवैध रूप से चल रहे क्रशरों के मालिकों पर मामला दर्ज है, जिसे लेकर सोमवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर महतो, अंचलाधिकारी मोहमद मोजाहिद अंसारी के नेतृत्व में सभी क्रशर भंडार के पास नोटिस चिपकाया गया. नोटिस में लिखा है कि अंचल चंदवारा अंतर्गत संचालित किये जा रहे सभी अवैध स्टोन चिप्स क्रशर के मालिक अपना क्रशर संचालन तत्काल बंद करते हुए अपने अवैध रूप से अधिष्ठापित क्रशर प्लांट को यथाशीघ्र हटा ले.
अन्यथा आप के विरुद्ध सुसंगत धाराओ पर प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए अवैध क्रशर प्लांट को खनन टास्क फोर्स की टीम के द्वारा ध्वस्त कर दिया जायेगा. वहीं सही तरीके से चल रहे क्रशर प्लांट मालिकों को चहारदिवारी कर चलाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह, एएसआइ संजय कुल्लू मौजूद थे.
रोड जाम की कोशिश, पुलिस ने हटाया
डोमचांच. इधर टास्क फोर्स की टीम की कार्रवाई के विरोध में कुछ लोगों ने चादगर पुल के पास कोडरमा-गिरिडीह मार्ग को जाम करने की कोशिश की, पर पुलिस प्रशासन की टीम ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटा दिया. लोगों का कहना था कि क्रशर ध्वस्त करने के बाद सामान जब्त नहीं किया जाये. इस पर एसडीओ ने ऐसा नहीं होने का आश्वासन दिया.