profilePicture

तनाव के बाद सतगावां में दिखा सद्भाव

खंडित प्रतिमा मिलने के बाद सतगावां में व्याप्त हो गया था तनावप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 6:15 AM

खंडित प्रतिमा मिलने के बाद सतगावां में व्याप्त हो गया था तनाव

प्रतिमा की करायी गयी मरम्मत
सतगावां : थाना क्षेत्र के रजघटी के धर्मसागर में मंगलवार की सुबह धार्मिक स्थल में स्थापित प्रतिमा में तोड़फोड़ किये जाने का मामला सामने आने के बाद तनाव फैल गया. हालांकि, असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश को शांतिप्रिय लोगों ने नाकाम कर दिया. देर शाम इस मामले को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.
बैठक में दोनों पक्ष के लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से रहने का निर्णय लिया. यही नहीं दोनों पक्ष के लोगों ने खंडित प्रतिमा की मरम्मत करायी. इससे पहले प्रतिमा खंडित करने के संदेह में गांव के चार युवकों को पूछताछ के लिए लाया गया, पर किसी तरह की बात सामने नहीं आने पर इन्हें छोड़ दिया गया. फिलहाल गांव में पूरी तरह शांति है. जानकारी के अनुसार सुबह में धार्मिक स्थल पर एक प्रतिमा व कई जगह मूर्ति से तोड़फोड़ की बात सामने आयी. ऐसे में एक पक्ष के लोग उग्र हो गये. सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव पहुंचा. पुलिस टीम ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया. इसके कुछ घंटे बाद लोग फिर आक्रोशित हुए तो डीसी-एसपी के निर्देश पर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ अनिल शंकर, इंस्पेक्टर रामाकांत तिवारी,
बीडीओ नारायण राम, सीओ मुजाहिद अंसारी, थाना प्रभारी मदन प्रसाद खरवार गांव पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. एसडीओ ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस तरह का कार्य करने वालों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जायेगा. शाम को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक जिप सदस्य भुवनेश्वर राम की अध्यक्षता में हुई. इसमें दोनों पक्ष के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की गई. लोगों ने शांति बनाये रखने का भरोसा भी दिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी लोग एक साथ रजघटी के धर्मसागर जाकर मूर्ति को पुनः स्थापित करेंगे. इसके बाद राजमिस्त्री द्वारा प्रतिमा को जोड़ा गया और पूजा-अर्चना की गयी. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि विनोद यादव, सांसद प्रतिनिधि बालमुकुंद सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल यादव, मुखिया प्रतिनिधि विनोद यादव, जगदीश राम, राधे शर्मा, योगेंद्र शर्मा, सकलदेव राजवंशी, अरुण यादव, मो इस्लाम, मो शाहिद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version