यज्ञ को लेकर निकली कलशयात्रा

डोमचांच : प्रखंड के भेलवाटांड गांव में शिव पार्वती प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ की शुरुआत शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा के साथ हुई. इसका उद्घाटन भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह ने किया. मौके पर उनके साथ भाकपा माले नेता सह पूर्व जिप सदस्य रामधन यादव भी थे. यज्ञशाला से 501 महिलाओं ने कलश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 6:20 AM

डोमचांच : प्रखंड के भेलवाटांड गांव में शिव पार्वती प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ की शुरुआत शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा के साथ हुई. इसका उद्घाटन भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह ने किया. मौके पर उनके साथ भाकपा माले नेता सह पूर्व जिप सदस्य रामधन यादव भी थे.

यज्ञशाला से 501 महिलाओं ने कलश उठाया और जल भरने के लिए नावाडीह मार्ग होते हुए ढाब के रास्ते दोवनीया दाहा उत्तर वाहिनी नदी पहुंचीं. यहां विधि विधान के बाद कलश में जल भरा गया. पुन: सभी महिलाएं यज्ञ स्थल पहुंची और कलश को स्थापित किया. यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष गौरीशंकर यादव ने बताया कि महायज्ञ में कई गांव के लोग सम्मिलित होंगे. यज्ञ में प्रवचनकर्ता आचार्य निभा भारती, यज्ञाचार्य आचार्य पंडित मदन मोहन दास शास्त्री मनोहर जी, अयोध्या से रासलीला आचार्य भीम शास्त्री पहुंचे हुए हैं. उन्होंने बताया कि अयोध्या के कलाकारों द्वारा प्रतिदिन अमृतमई प्रवचन रामलीला कार्यक्रम तथा मेला का भी आयोजन किया जा रहा है. मेला की शुरुआत यज्ञ स्थल के पास हो चुका है. इस अवसर पर विनय कुमार मोदी, पप्पू मोदी, रवि मोदी, विनय मोदी, ज्ञानचंद मेहता, दामोदर मोदी, बंटी मेहता, अजय मेहता, रवि यादव, अजय यादव, प्रभु पांडेय, विष्णु मोदी, विनोद यादव, अजय मोदी, प्रभु मोदी, शक्ति सिंह, संदीप यादव, बबलू मोदी, पप्पू मोदी, प्रदीप कुमार आदि

Next Article

Exit mobile version