कोडरमा : आवेदन देने के बावजूद नहीं मिला पीएम आवास योजना का लाभ
झुमरीतिलैया : नगर पर्षद के उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने रविवार को नप के वार्ड 21 गुमो का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने रोड, नाली व पीएम आवास योजना का जायजा लिया. वार्ड के लगभग एक दर्जन लोगों ने स्थानीय पार्षद के प्रति नाराजगी जतायी और उपाध्यक्ष से पीएम आवास के मामले में हस्तक्षेप करने […]
झुमरीतिलैया : नगर पर्षद के उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने रविवार को नप के वार्ड 21 गुमो का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने रोड, नाली व पीएम आवास योजना का जायजा लिया. वार्ड के लगभग एक दर्जन लोगों ने स्थानीय पार्षद के प्रति नाराजगी जतायी और उपाध्यक्ष से पीएम आवास के मामले में हस्तक्षेप करने की बात कही.
सोना देवी, सोनिया देवी, सुलेखा देवी, अंजु देवी, वीणा देवी, सावित्री देवी व चंद्रशेखर सिंह के परिजनों ने बताया कि उन्होंने पीएम आवास योजना के लिए तीन साल पहले आवेदन दिया था, किंतु आज तक उनके आवेदन को स्वीकृति नहीं मिल सकी है. वहीं बाद में आवेदन देनेवालों का आवास बनकर तैयार है. उन्होंने वार्ड पार्षद पर भेदभाव करने की बात कही. मामले को सुनकर उपाध्यक्ष ने पीएम आवास योजना के कार्य को देखने वाले सिटी मैनेजर शशिरंजन को बुलाया और मामले की जानकारी ली. मौके पर शशि रंजन ने बताया कि नप में वेटिंग की सुविधा नहीं होने से इनको आवास नहीं मिल सका है. उन्होंने कहा कि 10 दिनों के अंदर छुटे लोगों की सूची तैयार कर फिर से भेजा जायेगा. इस अवसर पर दशरथ पांडेय, लखन राम, पंचम पांडेय, बाबू राम, धर्मेंद्र राम, दिलीप राम, रंजीत सिंह, रोशन सिंह, रोहित पंडित, विनोद पंडित, बिट्टू पांडेय, राजेश पंडित, संतोष पंडित, भोलानाथ पांडेय, डबलू पांडेय, जयनाथ पांडेय, मिथिलेश पांडेय, अरुण पांडेय आदि मौजूद थे.