भाजपा नफरत फैलाने का काम कर रही है

जयनगर : प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार कांग्रेस द्वारा जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों के समक्ष धरना दिया गया. सरकार द्वारा बढ़ायी गयी बिजली दर व अन्य जन समस्याओं के समाधान को लेकर कांग्रेस ने धरना दिया. जयनगर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आयोजित धरना की अध्यक्षता प्रभारी वसी अहमद खान ने की. मौके पर जिला उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 3:50 AM

जयनगर : प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार कांग्रेस द्वारा जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों के समक्ष धरना दिया गया. सरकार द्वारा बढ़ायी गयी बिजली दर व अन्य जन समस्याओं के समाधान को लेकर कांग्रेस ने धरना दिया. जयनगर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आयोजित धरना की अध्यक्षता प्रभारी वसी अहमद खान ने की. मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने कहा कि भाजपा सरकार पूरे देश व जाति के नाम पर बांट कर नफरत फैलाने का काम कर रही है. इस सरकार ने देशवासियों का बेड़ा गर्क कर दिया है. मंहगाई की मार से पहले से ही त्रस्त जनता पर एक ओर महंगाई थोप कर जनता की समस्याओ को बढ़ाने का काम किया है.

जिला प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि पेट्रोल डीजल, रसोई गैस व केरोसिन पहले से ही महंगा था, अब बिजली की दर में भी बढ़ोतरी कर दी गयी है. इससे आम जनों की परेशानी बढ़ेगी. धरना को प्रभारी वसी अहमद खान, जिला सचिव राजेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया. मौके पर पप्पू सिंह, परवेज आलम, शमशेर अंसारी, गौतम सिंह, बागेश्वर रजक सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे. धरना के बाद बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित कर बढ़ी हुई बिजली दर को वापस लेने, जर्जर चापानलों में नया पाइप लगाने, पीडीएस दुकानों को समय पर खोलने, बेटियों पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने आदि की मांग की गयी.

Next Article

Exit mobile version