7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल मजदूरी व बाल विवाह सामाजिक कुरीति: सावित्री

कोडरमा बाजार : राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान व टीडीएच संस्था के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड सभागार में बाल संरक्षण अधिकार व पोषण विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला लगायी गयी. बीडीओ ज्ञानमणि एक्का की अध्यक्षता में लगी कार्यशाला में पंचायत के जनप्रतिनिधि शामिल हुए. प्रमुख सावित्री देवी ने कहा कि बाल मजदूरी व बाल विवाह सामाजिक कुरीति […]

कोडरमा बाजार : राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान व टीडीएच संस्था के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड सभागार में बाल संरक्षण अधिकार व पोषण विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला लगायी गयी. बीडीओ ज्ञानमणि एक्का की अध्यक्षता में लगी कार्यशाला में पंचायत के जनप्रतिनिधि शामिल हुए. प्रमुख सावित्री देवी ने कहा कि बाल मजदूरी व बाल विवाह सामाजिक कुरीति है, जिसे मरकच्चो प्रखंड से मिटाना हम सभी की जवाबदेही व नैतिक कर्तव्य है. हम इसके लिए सही समय पर सही कदम उठा रहे है.

बाल कल्याण समिति के सदस्य राजकुमार सिन्हा ने कहा कि किशोर न्याय अधिनियम के तहत बालकों की देख-रेख व संरक्षण के लिए ग्रामस्तर से लेकर केंद्र स्तर तक संरचना बनी है, इसका क्रियान्वयन व सशक्तिकरण प्रशासन की जवाबदेही है. अध्यक्ष बाल कल्याण समिति मनोज कुमार दांगी ने कहा कि ग्राम स्तर में विद्यालय प्रबंधन समिति ग्राम बाल संरक्षण समिति व माता समिति को सशक्त करने से बाल मजदूरी बाल विवाह बाल शोषण पूरी तरह रूक सकती है और यहीं एक विकल्प है. मौके पर थाना प्रभारी नरेश कुमार, मुखिया दिवाकर तिवारी, आशीष कुमार भारती, कपिल देव यादव, शोभा देवी, गोविंद यादव, सविता मूर्मू, नकुल कुमार, महाराज सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें