गिट्टी और मोरम लदे आठ ट्रक जब्त वाहन जांच के क्रम में हुई कार्रवाई

कोडरमा बाजार : बागीटांड़ लोकाई मुख्य मार्ग पर कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह और खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा वाहन जांच के क्रम में बिना खनिज परिवहन चालान के गिट्टी और मिट्टी मोरम लदे आठ ट्रकों को जब्त किया गया. इसमें छह ट्रकों में गिट्टी (स्टोन चिप्स ) और दो ट्रक में मिट्टी मोरम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 3:57 AM

कोडरमा बाजार : बागीटांड़ लोकाई मुख्य मार्ग पर कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह और खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा वाहन जांच के क्रम में बिना खनिज परिवहन चालान के गिट्टी और मिट्टी मोरम लदे आठ ट्रकों को जब्त किया गया. इसमें छह ट्रकों में गिट्टी (स्टोन चिप्स ) और दो ट्रक में मिट्टी मोरम लदा हुआ था. उपरोक्त सभी ट्रक कोडरमा होते हुए बिहार की ओर जा रहे थे. मामले को लेकर खान निरीक्षक द्वारा कोडरमा थाना में आवेदन दिया गया है. ट्रक संख्या जेएच12सी- 0477 और जेएच02 एम-9429 में मिट्टी मोरम तथा ट्रक संख्या जेएच12 सी-1408, जेएच02 पी-5027, जेएच12जी- 5619, जेएच12बी- 5926, जेएच12 डी- 2215 व बीआर26 इ-7093 में गिट्टी लदा हुआ था.

Next Article

Exit mobile version