प्रशिक्षण में दी गयी व्यायामों की जानकारी

शिविर का समापन 20 मई को होगा शिविर प्रात: सात बजे से 11 बजे तक चल रहा है कोडरमा : आर्य वीरदल के तत्वाधान में सीएच स्कूल मैदान में शुरू हुआ चरित्र निर्माण प्रशिक्षण शिविर दूसरे दिन भी जारी रहा. शिविर में लोगों को सूर्य नमस्कार, भू नमस्कार सहित कई व्यायामों की जानकारी दी जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 3:28 AM

शिविर का समापन 20 मई को होगा

शिविर प्रात: सात बजे से 11 बजे तक चल रहा है
कोडरमा : आर्य वीरदल के तत्वाधान में सीएच स्कूल मैदान में शुरू हुआ चरित्र निर्माण प्रशिक्षण शिविर दूसरे दिन भी जारी रहा. शिविर में लोगों को सूर्य नमस्कार, भू नमस्कार सहित कई व्यायामों की जानकारी दी जा रही है. पहले इसका निबंधन शुल्क 200 रूपये था, मगर अब नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शिविर का समापन 20 मई को होगा. वहीं 20 से 22 मई तक सीएच स्कूल मैदान में प्रात: सात बजे से 11 बजे तथा संध्या चार बजे से रात्रि 10 बजे तक वैदिक धर्म सम्मेलन तथा समता महायज्ञ होगा. चरित्र निर्माण संस्कार शिविर के संचालक आर्य राजकिशोर मोदी ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर पूर्ण आवासीय है.
इसमें युवाओं को आत्मरक्षा के लिए लाठी संचालन, स्वास्थ्य रक्षा के लिए योग, आसन, प्राणायाम, दंड बैठक, आत्मिक उन्नति के लिए संध्या यज्ञ तथा गीत एवं बौद्धिक विकास से संबंधित शिक्षा दी जायेगी. यह आयोजन हमारे युवा बच्चों में बुजुर्ग के प्रति सम्मान को बढायेगा. शिविर में प्रसिद्ध विद्वानों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शिविर में स्वामी चेतना नंद जी महाराज, पंकज आर्य, सचिन कुमार, प्रशांत आर्य, संदीप कुमार, निखिल कुमार, राजेश आर्य, हरिओम आर्य, भीष्म आर्य आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version