ट्रेन के आगे कूद कर दे दी जान
कोडरमा स्टेशन पर आत्महत्या, गया निवासी युवक का सिर धड़ से हुआ अलग प्लेटफॉर्म पर बैठे लोगों के सामने उठाया कदम, मानसिक रूप से परेशान था युवक झुमरीतिलैया : कोडरमा रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. ट्रेन के आगे कूदने के कारण उसका […]
कोडरमा स्टेशन पर आत्महत्या, गया निवासी युवक का सिर धड़ से हुआ अलग
प्लेटफॉर्म पर बैठे लोगों के सामने उठाया कदम, मानसिक रूप से परेशान था युवक
झुमरीतिलैया : कोडरमा रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. ट्रेन के आगे कूदने के कारण उसका सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि शरीर का अन्य हिस्सा भी क्षत विक्षत हो गया. मृतक की पहचान गेराइय थाना क्षेत्र के वजीरगंज(जिला गया, बिहार) निवासी 27 वर्षीय संजीत पासवान (पिता महेश पासवान) के रूप में हुई है. मृतक युवक मानसिक रूप से परेशान बताया जाता है. जानकारी के अनुसार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर यात्री ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे.
इसी दौरान एक युवक भी वहीं बैठा था. सुबह करीब 8:30 बजे जैसे ही स्टेशन पर मुंबई-हावड़ा मेल पहुंची युवक ट्रेन के सामने कूद गया. ऐसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. ट्रेन से कटने से मौत की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. मृतक के पास मिले मोबाइल से जीआरपी ने परिजनों से संपर्क साधा. इसके बाद परिजन शव को लेने कोडरमा पहुंचे. परिजनों के अनुसार युवक का इलाज रांची के कांके अस्पताल में चल रहा था. उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. वह अपनी पत्नी के साथ रांची से इलाज करा कर गया पहुंचा ही था कि वहां पत्नी से अलग हो गया और भटक कर किसी ट्रेन से कोडरमा पहुंच गया था. यहां उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया.
अज्ञात महिला का शव बरामद : इधर, जीआरपी ने बीती रात स्टेशन के ओवरब्रिज से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. महिला की उम्र करीब 45 वर्ष बतायी जा रही है. जीआरपी के अनुसार उक्त महिला भीख मांग कर जीवन गुजारती थी. उसके शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.