झारखंड : रजरप्पा से पूजा कर नालंदा लौट रहे थे सभी, कोडरमा घाटी में बस पलटी एक की मौत, 40 घायल

कोडरमा बाजार : रजरप्पा से पूजा कर नालंदा लौट रही बस कोडरमा थाना क्षेत्र के नौवामाइल घाटी में बीती रात पलट गयी. हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी और 40 लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से दस घायलों को रिम्स (रांची) रेफर कर दिया गया. मृतक और घायल नालंदा जिले के दीपनगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 5:56 AM
कोडरमा बाजार : रजरप्पा से पूजा कर नालंदा लौट रही बस कोडरमा थाना क्षेत्र के नौवामाइल घाटी में बीती रात पलट गयी. हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी और 40 लोग घायल हो गये.
गंभीर रूप से दस घायलों को रिम्स (रांची) रेफर कर दिया गया. मृतक और घायल नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के राणाबिगहा गांव के रहनेवाले हैं. जानकारी के अनुसार, रजरप्पा से पूजा कर बाबा रथ नामक बस से राणाबिगहा गांव के लोग लौट रहे थे. नौवामाइल घाटी में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गयी. हादसे में शांति देवी (पति रामजी प्रसाद)की मौत हो गयी.
वहीं मृत महिला के पति रामजी प्रसाद समेत 40 लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल शिवदानी प्रसाद, विष्णुजीत प्रसाद, रविनंद वर्मा, बलराम प्रसाद, अनिल प्रसाद सिंह, संजय पंडित, अनिल कुमार, मालती देवी, मंजू देवी और एक अज्ञात युवती को सदर अस्पताल में इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं मामूली रूप से घायल 21 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.
घायलों की चीख पुकार से दहला सदर अस्पताल
दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस घाटी पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, मगर यहां स्वास्थ्य कर्मियों के नदारत रहने के कारण अव्यवस्था का आलम रहा. घायल लोग दर्द से कराह रहे थे. आलम यह था कि स्ट्रेचर की कमी के कारण घायल एक-दूसरे को सहारा देकर इमरजेंसी में पहुंचा रहे थे.
नहीं थी अतिरिक्त एंबुलेंस : घटना के बाद घायलों को अस्पताल लाने के लिए पर्याप्त मात्रा में एंबुलेंस नहीं होने के कारण बिहार से कोलकाता जानेवाली बस में लाद कर घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. इस कारण करीब एक घंटे तक रांची-पटना रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
देर से पहुंचे सीएस : कई लोगों ने सिविल सर्जन डाॅ योगेंद्र महतो को रात में फोन किया, मगर आरोप है कि सीएस ने पहले फोन रिसिव नहीं किया. रात करीब 12 बजे सीएस सदर अस्पताल पहुंचे. इससे लोगों में नाराजगी दिखी .

Next Article

Exit mobile version