मेडिकल काॅलेज पर सियासत, शिलान्यास नहीं
कोडरमा : जिले में बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज के निर्माण का रास्ता निकट भविष्य में साफ होता नजर नहीं आ रहा है. केंद्रीय अस्पताल करमा को मेडिकल कॉलेज के रूप में परिवर्तित कर निर्माण करने के दावे की फिलहाल हवा निकल गयी है. जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र […]
कोडरमा : जिले में बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज के निर्माण का रास्ता निकट भविष्य में साफ होता नजर नहीं आ रहा है. केंद्रीय अस्पताल करमा को मेडिकल कॉलेज के रूप में परिवर्तित कर निर्माण करने के दावे की फिलहाल हवा निकल गयी है. जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों धनबाद में आॅनलाइन शिलान्यास होने का दावा भाजपा नेताओं ने गत दिनों किया था. पहले सोशल मीडिया पर कुछ खबरें चली और बाद में भाजपा नेताओं में श्रेय लेने की होड़ मच गयी.
स्थानीय सांसद डाॅ रवींद्र राय ने तो बकायदा झुमरीतिलैया में प्रेस वार्ता कर इसे जनता का सपना साकार होने वाला समय बताया और कहा कि पीएम के हाथों मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास होगा, लेकिन अब अंतिम समय में शिलान्यास का कार्यक्रम टल गया है. बताया जाता है कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर डीपीआर भी तैयार नहीं हुआ था. बावजूद इसके शिलान्यास को लेकर खबरें सामने ला दी गयी है. सिर्फ इस बात पर कि पीएमओ कार्यालय से केंद्रीय अस्पताल करमा प्रबंधन को फोन पर सूचना मांगी गयी है. अब मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास का मामला एक बार फिर लटका है, तो लोगों में निराशा है.
लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इधर, इस मामले में राज्य सरकार के स्तर पर निर्णय लिए जाने के बावजूद अंतिम समय में शिलान्यास की तैयारी पर ब्रेक लगने से पार्टी की अंदरूनी स्थिति पर भी चर्चा हो रही है. भाजपा का हाल यह है कि एक पक्ष शिलान्यास का श्रेय लेने के लिए आगे बढ़ा, तो अब दूसरा पक्ष शिलान्यास टलने पर ज्यादा खुश दिख रहा है.
डीपीआर भी नहीं हुआ है तैयार, पीएम द्वारा ऑनलाइन शिलान्यास किये जाने का किया गया था दावा
भावना से खिलवाड़ कर रहे भाजपा नेता : रामधन
भाकपा माले नेता रामधन यादव ने पूरे मामले में भाजपा नेताओं को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के बड़े नेता लोगों को गुमराह करने में जुटे हुए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 2014 में किये गये वादों को जुमला करार दे चुके हैं. ऐसे में उनके पार्टी के कोडरमा विधायक व सांसद भी कहां पीछे रहने वाले थे. केंद्रीय अस्पताल करमा को लेकर विधायक व सांसद ने खूब राजनीतिक रोटियां सेंकी. इन जनप्रतिनिधियों के द्वारा ही करमा में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की बात को हवा दी गयी. सांसद ने तो दो कदम आगे बढ़ते हुए प्रेस के माध्यम से पीएम मोदी के हाथों शिलान्यास करने की मुहर भी लगायी,
लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने करमा में मेडिकल कॉलेज शिलान्यास 25 मई को होने से साफ इन्कार कर दिया है. ऐसे में जब राज्य के संबंधित मंत्री ही इन्कार कर रहे हैं, तो कोडरमा सांसद ने किस आधार पर करमा मेडिकल कॉलेज शिलान्यास की बात प्रेस के सामने बतायी और नेताओं ने होर्डिंग लगाये यह समझ नहीं आता.
यादव ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जनता इन नेताओं को चुनाव में सबक सिखायेगी. उन्होंने कहा कि भाकपा माले करमा मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास मामले में भाजपा सांसद के झूठी प्रचार शैली का घोर आपत्ति दर्ज करती है. साथ ही आनेवाले दिनों में माले सांसद के विरुद्ध जनता को दिग्भ्रमित करने के खिलाफ आंदोलन करेगी.