परीक्षा परिणाम में टॉप वन में लड़कियों ने ही कब्जा जमाया है.
Advertisement
सीबीएसइ 12वीं के परीक्षा परिणाम में टॉपर बनीं लड़कियां
परीक्षा परिणाम में टॉप वन में लड़कियों ने ही कब्जा जमाया है. कोडरमा : सीबीएसइ के द्वारा शनिवार को जारी किये गये 12वीं विज्ञान व वाणिज्य के परीक्षा परिणाम में जिले के विद्यालयों ने शानदार प्रदर्शन किया है. सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को मिले अंक के आधार पर विज्ञान संकाय में […]
कोडरमा : सीबीएसइ के द्वारा शनिवार को जारी किये गये 12वीं विज्ञान व वाणिज्य के परीक्षा परिणाम में जिले के विद्यालयों ने शानदार प्रदर्शन किया है. सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को मिले अंक के आधार पर विज्ञान संकाय में डीएवी की रीमा सोनी 95.8 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर बनी है, जबकि दूसरे स्थान पर भी डीएवी के छात्र का कब्जा रहा है. डीएवी के सिद्धांत प्रधान को 95 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं जिले में तीसरा स्थान सैनिक स्कूल तिलैया के ऋषभ कुमार को मिला है. ऋषभ ने विज्ञान संकाय में 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. वहीं वाणिज्य संकाय की बात करें तो इसमें ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम की मुस्कान जिला टॉपर बनी है. मुस्कान को 93.2 प्रतिशत अंक मिले हैं. जिले में दूसरे स्थान पर रही डीएवी की हनी श्राॅफ को 93 प्रतिशत व तीसरे स्थान पर रहे डीएवी के प्रतीक भारद्वाज को 92.4 प्रतिशत अंक मिले हैं. परीक्षा परिणाम में टॉप वन में लड़कियों ने ही कब्जा जमाया है.
जवाहर नवोदय में अविनाश बना
सीबीएसइ द्वारा जारी 12वीं के परीक्षा परिणाम में जवाहर नवोदय विद्यालय का परिणाम शानदार रहा. विज्ञान में विद्यालय के टॉपर रहे अविनाश कुमार ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. अविनाश को अंग्रेजी में 88, हिंदी में 87, भौतिकी में 95, रसायन शास्त्र में 95 व गणित में 90 अंक के साथ कुल 455 अंक मिले. वहीं दूसरे स्थान पर रहे पवन कुमार पंडित ने 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया इसमें अंग्रेजी में 82, हिंदी में 95, भौतिकी में 83, रसायन शास्त्र में 90 व गणित में 97 अंक के साथ कुल 447 अंक प्राप्त किया.
तीसरे स्थान पर रहे यज्ञ कुमार ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. उसने अंग्रेजी में 74, हिंदी में 91, भौतिकी में 85, रसायन शास्त्र में 90 व गणित में 95 अंक के साथ कुल 435 अंक प्राप्त किया. चौथे स्थान पर रहे मोहित कुमार सिंह ने 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. उसने अंग्रेजी में 81, हिंदी में 91, भौतिकी में 87, रसायन शास्त्र में 88 व गणित में 84 अंक के साथ कुल 431 अंक प्राप्त किया. पांचवें स्थान पर रहे अंकित कुमार रजक ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. उसने अंग्रेजी में 81, हिंदी में 92, भौतिकी में 74, रसायन शास्त्र में 86 व गणित में 92 अंक के साथ कुल 455 अंक प्राप्त किया. छठे स्थान पर रहे जूही प्रिया को भी 85 प्रतिशत अंक मिले हैं.
आदर्श विद्यालय में प्रभाकर राणा बना
आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ का 12वीं विज्ञान का परीक्षाफल अच्छा रहा. विद्यालय से कुल 61 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 23 ने प्रथम श्रेणी व 25 ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. विद्यालय टॉपर बने प्रभाकर राणा को 85.2 प्रतिशत अंक मिले. वहीं शंभु शरण साहू व अनीषा रानी को 81.6, प्रवीण कुमार को 80.2, जया मोदी को 78, मूजीब आलम को 75.8, आशु को 74.6, अजहरउद्दीन को 74.2, रिची कुमारी को 73, कोमल वर्णवाल को 70.8, शिवम शर्मा को 70.6, राहुल कुमार को 70 प्रतिशत अंक मिले. विद्यार्थियों की सफलता पर निदेशक केदार यादव, सचिव लक्ष्मी देवी व प्राचार्य पुनीत यादव ने हार्दिक शुभकामनाएं दी है.
डाॅक्टर बनना चाहती है विज्ञान की जिला टॉपर
विज्ञान संकाय में जिला टॉपर बनी डीएवी पब्लिक स्कूल की रीमा सोनी आगे चल कर डाॅक्टर बनना चाहती है. प्रभात खबर से फोन पर बातचीत में रीमा ने बताया कि उसकी तमन्ना डाॅक्टर बनने की है. फिलहाल उसने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी है. रीमा के पिता एसएस सोनी माइंस सेफ्टी के करमा स्थित कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर हैं. उन्होंने अपनी बेटी के परीक्षा परिणाम पर खुशी जतायी है.
सीए बनना चाहती है कॉमर्स की जिला टॉपर
वाणिज्य संकाय में जिला टॉपर बनी ग्रिजली विद्यालय की मुस्कान आगे चल कर सीए बनना चाहती है. प्रभात खबर से बातचीत में मुस्कान ने बताया कि उसकी तमन्ना चार्टड एकाउंटेंट बनने की है. इसको लेकर वह अभी से प्रयासरत है. वह शेखपुरा बिहार के बरबिगहा की रहने वाली है. पिता राजेश कुमार बर्तन का व्यवसाय करते हैं. ग्रामीण इलाका होने के कारण अच्छा विद्यालय नहीं था. ऐसे में उसने ग्रिजली विद्यालय से 12वीं किया.
डीएवी की रीमा को विज्ञान में 95.8% अंक
कोडरमा. सीबीएसइ द्वारा शनिवार को घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों का परीक्षाफल सर्वोतम रहा है. विद्यालय से 12वीं विज्ञान व वाणिज्य संकाय की परीक्षा में 102 छात्र सम्मिलित हुए थे. इनमें विज्ञान संकाय में रीमा सोनी 95.80 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बनी, जबकि सिद्धांत प्रधान को 95 प्रतिशत व शुभम स्वराज को 90.60 प्रतिशत अंक मिले. वहीं वाणिज्य संकाय की परीक्षा में हनी श्रॉफ 93 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी.
दूसरे स्थान पर रहे प्रतीक भारद्वाज को 92.40, सत्यम कुमार को 92.20, मंदीप कौर को 90.60, सौम्या बरहपुरिया को 90.20 अंक मिले. प्राचार्य ओम प्रकाश यादव ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह बच्चों की लग्न, मेहनत व कठोर परिश्रम का फल है. उन्होंने सभी छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
कोडरमा. सीबीएसइ बारहवीं की परीक्षा में ग्रिजली विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नाम रोशन किया है. वाणिज्य संकाय में विद्यालय की छात्रा मुस्कान कुमारी 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी. वहीं मिहिर कपसिमे ने 87.2 प्रतिशत व हर्षा कुमारी ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं विज्ञान संकाय में नंदलाल कुमार 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम, साहिबा परवीन 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा तथा केशु रंजन 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. विद्यालय में उत्तीर्ण छात्रों में अर्थ शास्त्र में कुमार हर्ष 98 अंक, एकाउंट्स में मुस्कान कुमारी 95 अंक, बिजनेस स्टडी में मुस्कान कुमारी 97 अंक, भौतिकी में नंदलाल कुमार 92 अंक, रसायन शास्त्र में साहिबा परवीन 93 अंक, गणित में केशु रंजन, कुमार प्रिंस, संस्कार अग्रवाल व राहुल कुमार 95 अंक, जीव विज्ञान में साहिबा परवीन 96 अंक, अंग्रेजी में ईषका कुमारी व विशाल कुमार 95 अंक, कंप्यूटर में अपूर्व कुमार कपसिमे 94 अंक
एवं शारीरिक शिक्षा में नंदलाल कुमार, अनुराग कुमार व समीर कुमार 94 अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है. छात्रों की इस सफलता पर निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे, प्राचार्या मधुलिका अग्रवाल, सीइओ प्रकाश गुप्ता, प्रशासक असरफ खान, संयोजक संजय कुमार सिन्हा, बीडी नष्कर व तुषार राय चौधरी और शिक्षक विजय कुमार, कामरान खान, कुमार राजीव, संजीव जायसवाल, विजय कुमार सिंह, सुधांशु कुमार, अपराजिता चौधरी, रमन छाबड़ा, नरेश चंद्रा, नागेंद्र सिंह, अमित दास, सुभांकर मल आदि ने बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement