मॉडर्न के पांच छात्र को 10 सीजीपीए
कोडरमा : सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के पांच विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए प्राप्त हुआ है. इस विद्यालय की देवजानी चटर्जी, ऋषभ कुमार, संचिता अधिकारी, सुमन मोदी व पंकज यादव ने 10 सीजीपीए लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. मॉडर्न के […]
कोडरमा : सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के पांच विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए प्राप्त हुआ है. इस विद्यालय की देवजानी चटर्जी, ऋषभ कुमार, संचिता अधिकारी, सुमन मोदी व पंकज यादव ने 10 सीजीपीए लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है.
मॉडर्न के 11 अन्य छात्रों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. इसमें प्रभात कुमार व सलोनी जैन को 9.8, सौरभ कुमार को 9.6, सुधा कुमारी, ब्रजेश कुमार व वर्षा भारती को 9.4, शिवानी, विशाल, श्रेया बजाज व दिवाकर को 9.2 तथा आसिता को 9 सीजीपीए मिला है. सफल विद्यार्थियों को संचालिका संगीता शर्मा के अलावा प्राचार्य जटाशंकर सिंह व विद्यालय एडवाइजर एलवी चड्ढा ने बधाई दी है.
डीएवी के 11 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए : डीएवी पब्लिक स्कूल का परिणाम भी दसवीं में शानदार रहा है. यहां के 11 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है. इनमें आदर्श कुमार, आकाश आनंद, आकाश मिश्र, मयंक राज, रंजीत मखीज, विशेष जैन, गौरव कुमार केसरी, अभिनव कुमार, अनुराग आनंद, मो आसिफ, सागर कुमार शामिल हैं. सभी को विद्यालय के प्राचार्य ओपी यादव ने बधाई दी है.
आदर्श प्लस टू उवि के चार छात्र को 10 सीजीपीए : आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़, जयनगर के चार विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए अंक हासिल किया है. इसमें रंजीत यादव, उदयकांत यादव, अभिषेक सोन व कुंदन कुमार हैं. विद्यालय से कुल 167 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं 29 विद्यार्थियों को 9.0 से 9.8 सीजीपीए मिला. स्कूल के सभी विद्यार्थी सफल रहे. इस मौके पर प्राचार्य पुनीत यादव, उप प्राचार्य अजरुन चंद्र यादव, रवींद्र कुमार रवि, गोपाल कुमार यादव, सुखदेव राणा, महेंद्र राणा, कामेश्वर पांडेय, नरेश, पप्पू रजक, विकास रजवार व चंदन कुमार गुप्ता ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है.