सफाई को लेकर लगायी फटकार
सफाई व्यवस्था से दिखे असंतुष्ट डीवीसी से चल रही है बातचीत, जल्द दूर होगी पानी की समस्या झुमरीतिलैया : धनबाद रेल मंडल के डीआरएम एके मिश्रा ने गुरुवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे स्टेशन परिसर का जायजा लिया. इस दौरन उन्होंने पार्किंग स्थलों पर अनाधिकृत रूप से लग […]
सफाई व्यवस्था से दिखे असंतुष्ट
डीवीसी से चल रही है बातचीत, जल्द दूर होगी पानी की समस्या
झुमरीतिलैया : धनबाद रेल मंडल के डीआरएम एके मिश्रा ने गुरुवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे स्टेशन परिसर का जायजा लिया. इस दौरन उन्होंने पार्किंग स्थलों पर अनाधिकृत रूप से लग रहे वाहनों को हटाने के साथ ही दोबारा नहीं लगाने का निर्देश आरपीएफ को दिया. वहीं उन्होंने रिजर्वेशन काउंटर, पीआरएस काउंटर, महिला प्रतीक्षालय, पार्सल व रनिंग रूम का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पार्सल इंचार्ज से ट्रेनों में हो रही बुकिंग संबंधित फाइलों की जांच की.
उन्होंने कोडरमा जैसे बड़े स्टेशन पर इतनी कम बुकिंग पर नाराजगी व्यक्त की. इसके उपरांत उन्होंने ऑटो चालकों द्वारा काली मंदिर की ओर स्थित पार्किंग स्थल में अवैध रूप से हो रही वसूली पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम सफाई व्यवस्था से असंतुष्ट नजर आये और स्वच्छता निरीक्षक अशोक प्रसाद को जम कर फटकार लगायी. उन्होंने स्टेशन परिसर में यात्रियों को हो रहे पेयजल समस्या पर भी अधिकारियों को जम कर फटकारा. पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीआरएम ने स्टेशन पर यात्रियों को हो रही पानी की समस्या पर कहा कि निरीक्षण में यह समस्या सही पायी गयी है. इसके निदान के लिए डीवीसी से हो रही वार्ता के बाद जल्द ही पेयजल की समस्या दूर हो जायेगी. उन्होंने कहा कि कोडरमा स्टेशन पर बने रनिंग रूम को जल्द ही काम में लिया जायेगा. प्रथम चरण में यहां 10 की संख्या में कर्मी ठहरेंगे. बाद में धीरे-धीरे संख्या में इजाफा होगा. यहां भी पानी की समस्या दूर की जायेगी. स्टेशन का निरीक्षण के बाद डीआरएम बरकाकाना के लिए रवाना हो गये. मौके पर डीआरएम के साथ संजय झा, मंडल संकेत व दूरभाष अभियंता अजीत कुमार, सहायक कमांडेंट बीपी सिंह, कोडरमा स्टेशन प्रबंधक एमके सिंह, सीटीआइ एसके वर्णवाल, टीआइ अरविंद कुमार सुमन, आरपीएफ प्रभारी विजय शंकर सहित धनबाद के कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.