झुमरीतिलैया : बैंक खाता से फर्जी तरीके से पैसा निकासी का एक और मामला सामने आया है. इस संबंध में भुक्तभोगी बेकोबार,कोडरमा निवासी नीतू कुमारी (पति विनोद राणा)ने तिलैया थाना में मामला दर्ज कराया है. अपने आवेदन में महिला ने कहा है कि उनका बैंक खाता एसबीआइ झुमरीतिलैया में है. 25 मई को अपनी पुत्री के इलाज के लिए डॉ विकास चंद्रा के अस्पताल में गयी थी. इलाज के दौरान हमें सात हजार की जरूरत पड़ी, तो हमने अपने रिश्तेदार उमेश राणा को अपना एटीएम कार्ड देकर पैसा लाने को कहा.
उन्होंने मुझे कुछ समय के बाद सात हजार रुपया व एटीएम कार्ड वापस दे दिया, परंतु ठीक उसी दिन हमारे खाते से पहले 39 हजार रुपया सुभाष चंद्र गुप्ता के खाते में हस्तांतरण हो गया. पुनः 33 हजार रुपया और तीस हजार हजारीबाग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा एटीएम से हस्तांतरण किसी अन्य खाते में हो गया. यह बात पासबुक अपडेट करने पर पता चला. मेरे खाते से कुल एक लाख दो हजार रुपये की निकासी की गयी है.