तीन ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र िकया जायेगा : विधायक

जयनगर : प्रखंड के बांझेडीह प्लांट से विस्थापित प्रभावित गांवों में तीन ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र होगा. उक्त बातें विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इस संबंध में गत दिन तिलैया डैम परिसदन में डीवीसी के चेयरमैन से सार्थक वार्ता हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 4:53 AM

जयनगर : प्रखंड के बांझेडीह प्लांट से विस्थापित प्रभावित गांवों में तीन ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र होगा. उक्त बातें विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इस संबंध में गत दिन तिलैया डैम परिसदन में डीवीसी के चेयरमैन से सार्थक वार्ता हुई है. उन्हें तिलैया डैम व बांझेडीह से विस्थापित हुए लोगों की समस्याओं से अवगत कराया गया. चेयरमैन ने आश्वासन दिया है कि एक माह के अंदर रेभनाडीह, कंद्रपडीह व हिरोडीह में फूट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए रेलवे से बातचीत कर आगे का मार्ग प्रशस्त किया जायेगा.

प्रो यादव ने बताया कि कटहाडीह जयनगर मुख्यमार्ग सहित कई महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की अनुशंसा की गयी है और इस दिशा में किया गया प्रयास प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि गोहाल में इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू की जायेगी. वहीं तिलैया नहर परियोजना स्वीकृत हो गयी है और इसका डीपीआर बनाया जा रहा है. प्रो यादव ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि गोमिया व सिल्ली की जीत पर विपक्ष इतराये नहीं. आम चुनाव में जनता सता और सरकार के निर्धारण के सोच के तहत मतदान करती है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश का विकास हो रहा है. देश व राज्य में अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी. जनता देख रही है कि गठबंधन की सरकारों में प्रदेश के विकास को अवरूद्ध कर दिया था. मगर पूर्ण बहुमत की सरकार ने विकास को एक नयी गति दी है. मौके पर हजारीबाग जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी, राजकुमार नायक सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version