कचरा डंप नहीं हटा, तो और तेज होगा आंदोलन

कार्यपालक पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन झुमरीतिलैया : जिला कांग्रेस ने तिलैया बस्ती से कचरा डंप हटाने की मांग को लेकर नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता कोडरमा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने की. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव ने कहा कि नगर पर्षद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 5:59 AM

कार्यपालक पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन

झुमरीतिलैया : जिला कांग्रेस ने तिलैया बस्ती से कचरा डंप हटाने की मांग को लेकर नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता कोडरमा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने की. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव ने कहा कि नगर पर्षद शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता व पेयजल के नाम पर सिर्फ टैक्स वसूलती है. सुविधाओं के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है. विशिष्ट अतिथि जिला पर्यवेक्षक रविशंकर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत तिलैया बस्ती के बीच में कचरा डंप बनाना सरासर गलत है. इससे आम-अवाम में रोग फैलने की आशंका बनी रहती है.
उन्होंने कहा कि यदि कचरा डंप को नहीं हटाया गया, तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी. पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा ने कहा कि नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में असफल है. जनहित में तत्काल योजनाओं को धरातल लाने का काम करें. मौके पर रामलखन पासवान, उत्तम दास पाल, मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव, छोटे लाल सिंह, गणेश स्वर्णकार, विनोद यादव, उमेश साव, संतोष यादव, श्याम लाल यादव, मोहन यादव, खुदिया मुंडा, सोमा मुंडा, नीलम पासवान, बिना यादव, सोहराही मुंडा मौजूद थे. धरना के बाद कार्यपालक पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version