अंडर-15 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में दमखम दिखायेंगे कोडरमा िजला के आठ खिलाड़ी
15 से 17 जून को मेरठ (यूपी) में आयोजित होगी अंडर-15 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता एक साथ आठ खिलाड़ियों के चयन पर हर्ष, पूर्व मंत्री सहित अन्य ने दी बधाई झुमरीतिलैया : अंडर-15 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए कोडरमा से आठ खिलाड़ियों का चयन झारखंड राज्य कुश्ती टीम में हुआ है. जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय कुश्ती […]
15 से 17 जून को मेरठ (यूपी) में आयोजित होगी अंडर-15 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता
एक साथ आठ खिलाड़ियों के चयन पर हर्ष, पूर्व मंत्री सहित अन्य ने दी बधाई
झुमरीतिलैया : अंडर-15 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए कोडरमा से आठ खिलाड़ियों का चयन झारखंड राज्य कुश्ती टीम में हुआ है. जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह प्रतियोगिता 15 से 17 जून तक उत्तर प्रदेश (मेरठ) में होगी. इसके लिए झारखंड कुश्ती टीम के साथ जिले के खिलाड़ी 12 जून को रांची जंक्शन से रवाना होंगे. चयनित खिलाड़ियों में फ्री स्टाइल बालिका वर्ग 39 किलो वजन भार में सीडी बालिका उच्च विद्यालय की कुमकुम केसरी, 50 किलो वजन भार में एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल चाराडीह की बॉबी सिंह, 54 किलो वजन भार में सीडी बालिका उच्च विद्यालय की निभा रानी व इसी विद्यालय की छात्रा नगमा निगार का चयन 66 किलो वजन भार में हुआ है.
फ्री स्टाइल बालक वर्ग 44 किलो वजन भार में एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल के विवेक कुमार, 75 किलो वजन भार में सीएच +2 उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया के नीरज कुमार का चयन हुआ है. इसके अलावा ग्रीको रोमन 41 किलो वजन भार में एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल के पंकज कुमार व सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय के 62 किलो वजन भार में गोलू यादव का चयन हुआ है. सभी खिलाड़ी कोडरमा जिला कुश्ती संघ के सह सचिव व कोषाध्यक्ष आकाश सेठ के निर्देशन में अपने अखाड़े में कुश्ती का अभ्यास करते हैं. विगत तीन वर्षों से जिला टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा है. यह पहली दफा है जब एक साथ जिले के आठ बालक-बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है.
पूर्व मंत्री सह राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने सभी कुश्ती खिलाड़ियों को राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर बधाई दी है. उन्होंने सफल मार्गदर्शन के लिए कुश्ती प्रशिक्षक आकाश सेठ व ईशा गुप्ता को भी बधाई दी. इनके अलावा खिलाड़ियों के चयन पर जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार साहू, जिला खेल सहायक सौरभ कुमार, कुश्ती संघ के कमलाकर शर्मा, अनिल सिंह, ईशा गुप्ता, अंकित यादव, विकास कुमार, सीएच प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य कार्तिक तिवारी, सीडी बालिका उच्च विद्यालय के अशोक कुमार, एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक अनिल कुमार ने हर्ष जताया है.
अभ्यास के लिए न कुश्ती मैट और न अच्छा हॉल
कुश्ती संघ के मुख्य प्रशिक्षक आकाश सेठ ने बताया कि हम लगातर कुछ सालों से कुश्ती में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जिले के खिलाड़ियों के लिए कुश्ती का अभ्यास करने के लिए न तो कुश्ती का मैट है न ही अच्छा हॉल जहां वे अच्छे से अभ्यास कर सकें. आये दिन खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं. हमने जैसे-तैसे कुश्ती अभ्यास करने के लिए मिट्टी का अखाड़ा बना तो लिया, लेकिन बरसात के दिनों में अब अभ्यास बंद करना पड़ेगा, क्योंकि खिलाड़ी जहां अभ्यास करते हैं वहां पानी भर जाता है. इसके बावजूद खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से खिलाड़ियों की मदद करने की अपील की है.