11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन गिरफ्तार, देसी कारबाइन राइफल व कट्टा बरामद

रोजगार सेवक के परिवार ने लगाया मारपीट का आरोप, एएसपी व एसडीपीओ पहुंचे सतगावां: थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर बड़ी घटना होते-होते टल गयी. दो पक्षों के बीच चल रहे जमीन विवाद को लेकर रविवार की सुबह यहां फायरिंग की गयी. फायरिंग के बाद गांव में दहशत है. […]

रोजगार सेवक के परिवार ने लगाया मारपीट का आरोप, एएसपी व एसडीपीओ पहुंचे

सतगावां: थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर बड़ी घटना होते-होते टल गयी. दो पक्षों के बीच चल रहे जमीन विवाद को लेकर रविवार की सुबह यहां फायरिंग की गयी. फायरिंग के बाद गांव में दहशत है. एक पक्ष के लोगों पर दूसरे पक्ष के पारिवारिक सदस्यों के साथ मारपीट, छिनतई करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक देसी कारबाइन, देसी कट्टा, एक सिंगल शॉट राइफल बरामद हुआ. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपियों में बबलू यादव (पिता- स्व बाढ़ो महतो), अमिताभ कुमार (पिता- रामवृक्ष यादव) दोनों ग्राम- डुमरी नंदुडीह व धर्मेंद्र कुमार यादव (पिता- कुलेश्वर प्रसाद यादव) निवासी समयडीह शामिल है. जानकारी के अनुसार वर्षों बाद एक बार फिर डुमरी मे जमीन विवाद ने नया मोड़ ले लिया. गांव के रोजगार सेवक ब्रजेश कुमार (पिता- महेश प्रसाद) व बबलू यादव के बीच वर्षों से जमीन विवाद को लेकर न्यायालय में केस चल रहा है. इस विवाद में कुछ लोग सुबह में ब्रजेश के घर पहुंचे व हथियार के बल पर दहशत फैलाने का प्रयास किया. आरोप है कि बबलू यादव के साथ पहुंचे लोगों ने महिलाओं के साथ मारपीट की.
दो राउंड फायरिंग कर खूनी खेल खेलने की धमकी दी गयी. इसके बाद लोग वापस चले गये. सूचना पर पहुंचे एसआइ संजय कुमार शर्मा, एएसआइ उमेश सिंह व पुलिस बल को मौके पर जहां हथियार मिले, वहीं खेत से नौ मोबाइल फोन व लाठी बरामद हुई. घटना की सूचना पाकर एएसपी अजय पाल, एसडीपीओ अनिल शंकर भी सतगावां पहुंच मामले की जांच की. पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है. 10 लोगों पर नामजद प्राथमिकी : ब्रजेश कुमार ने सतगावां थाना में आवेदन देकर 10 नामजद समेत कई अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा गया है
कि रविवार की सुबह 6:30 में हरवे हथियार के साथ बबलू कुमार यादव (35), सुनील प्रसाद यादव (45), वाल्मीकि प्रसाद यादव (38) , तीनों पिता- स्व बाढो महतो, अमिताभ कुमार (30), नीतीश कुमार (23), दोनों- पिता रामवृक्ष प्रसाद यादव, रामवृक्ष प्रसाद यादव उर्फ राम विकास प्रसाद यादव (55), पिता- स्व प्रयाग राउत, अशोक कुमार उर्फ अजय कुमार (35) सभी साकिन डुमरी व धर्मेंद्र कुमार (23), कमल कुमार (21), दोनों के पिता- कुलेश्वर प्रसाद यादव, ग्राम- समयडीह, विकास प्रसाद यादव (37), पिता- अर्जुन यादव, ग्राम- करचेता के अलावा कई अज्ञात लोग अचानक मेरे घर पर आये व जान मारने की नियत से हमला कर दिया. बबलू कुमार के हाथ में रिवाल्वर, कमल कुमार के हाथ में पिस्टल, धर्मेंद्र कुमार के हाथ में राइफल थी.
आरोपियों ने हवा में फायरिंग की. अशोक के हाथ में भाला, रामवृक्ष प्रसाद के हाथ में टांगी, सुनील प्रसाद के हाथ में गड़ासा था. अशोक कुमार मेरी फुआ को भाला से मार दिया, जिससे मेरी फुआ नीचे गिर गयी. आरोपी ने फुआ के कान से बाली खोल कर ले लिया. कमल कुमार ने मेरे कंप्यूटर रूम का ताला तोड़ दिया और बबलू ने लैपटॉप ले लिया. अन्य आरोपियों ने महिलाओं के साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की, मारपीट की.
2004 में इस गांव में हो चुका है नरसंहार
बताया जाता है कि जमीन विवाद में ही वर्ष 2004 में डुमरी गांव में नरसंहार की घटना हुई थी. नक्सलियों के सहयोग से यहां एरिया कमांडर सुनील यादव व अन्य ने एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों की हत्या कर दी थी. उस समय यह मामला काफी चर्चित रहा था. अब फिर जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने है. ऐसे में पुरानी घटना ताजा हो गयी है. हालांकि, फिलहाल नरसंहार जैसी बात तो नहीं हुई है, पर उसकी पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है. नये मामले में सूचक बने ब्रजेश कुमार ने अपने आवेदन में साफ लिखा है कि आरोपियों ने जाते समय यह कहा कि हम खून के प्यासे है, पानी से नहीं बुझेगी. 14 वर्ष पहले हम लोग ही हत्या करवाये थे और फिर 10 की हत्या कर के रहेंगे.
अब तक की जांच में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर दूसरे पक्ष को डराने के लिए फायरिंग की जानकारी सामने आयी है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. कांड दर्ज कर आगे का अनुसंधान जारी है. घटना में बबलू यादव के पुराने नक्सली सुनील यादव का सहयोग मिलने की सूचना के संबंध में जांच की जा रही है.
एम तमिल वाणन, एसपी कोडरमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें