चंदवारा : दलित समाज की नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार
प्रखंड के तिलैया डैम ओपी अंतर्गत पिपराडीह बंदाचक में दलित समाज की 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को गांव के ही युवक ने उस समय अंजाम दिया, जब पीड़िता अपने घर पर अकेली थी. आरोपी युवक तुलसी साव उर्फ मन्नू साव (पिता- स्व घनश्याम साव) घटना […]
प्रखंड के तिलैया डैम ओपी अंतर्गत पिपराडीह बंदाचक में दलित समाज की 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को गांव के ही युवक ने उस समय अंजाम दिया, जब पीड़िता अपने घर पर अकेली थी. आरोपी युवक तुलसी साव उर्फ मन्नू साव (पिता- स्व घनश्याम साव) घटना के बाद से फरार है. घटना को लेकर पीड़िता के लिखित आवेदन पर जयनगर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
पीड़िता कक्षा 10 की छात्रा है. 24 जून की दोपहर करीब 1:30 बजे वह अपने घर पर अकेली थी. उसके माता-पिता मजदूरी करने बाहर गये थे. इस दौरान आरोपी तुलसी साव घर की दीवार फांद कर अंदर आया और घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने जब शोर मचाया, तो आसपास के लोग जमा हुए और आरोपी युवक को देखा. भागते समय आरोपी युवक का मोबाइल वहीं छूट गया.