जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों की होगी जांच : डीसी
ओम साईं अल्ट्रासाउंड से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश कोडरमा बाजार : उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंगलवार को डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी एक्ट को लेकर बैठक हुई. बैठक में डीसी ने जिले में संचालित 16 अल्ट्रासाउंड केंद्रों व संचालित करनेवाले डॉक्टरों के डिग्री की जांच करने का निर्देश सिविल सर्जन डाॅ योगेंद्र […]
ओम साईं अल्ट्रासाउंड से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश
कोडरमा बाजार : उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंगलवार को डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी एक्ट को लेकर बैठक हुई. बैठक में डीसी ने जिले में संचालित 16 अल्ट्रासाउंड केंद्रों व संचालित करनेवाले डॉक्टरों के डिग्री की जांच करने का निर्देश सिविल सर्जन डाॅ योगेंद्र महतो को दिया. जांच टीम में पीसीपीएनडीटी एक्ट के सभी सदस्य, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार, सिविल सर्जन शामिल होंगे. जांच कर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. डॉ बी रानी द्वारा संचालित ओम साईं अल्ट्रासाउंड सेंटर को पूर्व में हुए जांच के आलोक में स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश सीएस को दिया गया.
मौके पर डीसी ने कहा कि अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित करने के लिए एमबीबीएस डिग्री के अलावा छह माह का अल्ट्रासाउंड संबंधित डिग्री होना अनिवार्य है, तभी लाइसेंस रिन्युअल किया जायेगा, अन्यथा रद्द कर दिया जायेगा. मौके पर सीएस डाॅ योगेंद्र महतो, संतोष कुमार सिंह, डाॅ आर कुमार, डॉ रंजीत, डाॅ भारती सिन्हा, डॉ श्रद्धा अन्य मौजूद थे.