कॉरपोरेट घरानों के लिए है संशोधित बिल
कोडरमा : माकपा जिला कमेटी की बैठक सुरेंद्र राम की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिला सचिव रमेश प्रजापति ने राजनीतिक व सांगठनिक रिपोर्ट रखा. श्री प्रजापति ने कहा कि आज देशी-विदेशी कारपोरेट घराने और भारत के शासक वर्ग का गठजोड़ गरीबों को उनके जमीन से बेदखल कर यहां की रत्नगर्भा धरती के अंदर पड़ी […]
कोडरमा : माकपा जिला कमेटी की बैठक सुरेंद्र राम की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिला सचिव रमेश प्रजापति ने राजनीतिक व सांगठनिक रिपोर्ट रखा. श्री प्रजापति ने कहा कि आज देशी-विदेशी कारपोरेट घराने और भारत के शासक वर्ग का गठजोड़ गरीबों को उनके जमीन से बेदखल कर यहां की रत्नगर्भा धरती के अंदर पड़ी खनिज संपदा को हड़पना चाहता है, जिसके खिलाफ पूरे झारखंड में लड़ाई जारी है.
भाजपा की नेतृत्व वाली रघुवर सरकार जमीन अधिग्रहण कानून में संशोधन कर संविधान की पांचवीं अनुसूची, पेसा कानून, समता जजमेंट और ग्रामसभा के वैधानिक अधिकारों को ही खत्म करने का काम कर रही है, जो यहां के आदिवासियों और दूसरे गरीबों को अपनी जमीन से बेदखल कर ठोकरें खाने के लिए विवश कर देगा, इसलिए जल, जंगल, जमीन और खनिज की लूट के लिए तैयार बैठे लुटेरों के खिलाफ प्रतिरोध की एक मजबूत दीवार खड़ी कर जमीन अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ पांच जुलाई को झारखंड के सभी विपक्षी पार्टियां सामाजिक व जन संगठन एवं कोडरमा जिला की आम जनता से अपील करता हूं कि इस बंद को सफल बनाये. मौके पर जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र राम, परमेश्वर यादव, महेंद्र तुरी, भिखारी राम, ग्यासुद्दीन आदि उपस्थित थे.