सभी संकायों में फीस बढ़ी, आदेश जारी
कोडरमा : जिले के एकमात्र अंगीभूत कॉलेज जेजे कॉलेज में इंटर की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अब ज्यादा फीस जमा करनी होगी. इसको लेकर विश्वविद्यालय स्तर से आदेश जारी कर दिया गया है. इस आदेश का अभाविप विरोध कर रही है. बताया जाता है कि जेजे काॅलेज में कुल 2100 छात्रों का नामांकन प्रत्येक […]
कोडरमा : जिले के एकमात्र अंगीभूत कॉलेज जेजे कॉलेज में इंटर की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अब ज्यादा फीस जमा करनी होगी. इसको लेकर विश्वविद्यालय स्तर से आदेश जारी कर दिया गया है. इस आदेश का अभाविप विरोध कर रही है. बताया जाता है कि जेजे काॅलेज में कुल 2100 छात्रों का नामांकन प्रत्येक वर्ष होना है. इसमें अधिकतम मध्यम वर्ग से छात्र-छात्राएं नामांकन लेते हैं. गत वर्ष इंटर के कला संकाय के कुल नामांकन फीस लड़कों का 613 व लड़कियों का 469 रुपये तथा विज्ञान संकाय में लड़कों का 930 व लड़कियों का 830 रुपये था.
वहीं वाणिज्य संकाय में लड़कों काे 613 तथा लड़कियों काे 469 रुपये नामांकन फीस लगता था. अब कला संकाय में एससी-एसटी, ओबीसी विद्यार्थियों से 2000 रुपये तथा जेनरल विद्यार्थियों से 2600 रुपये लिये जा रहे हैं. वहीं वाणिज्य संकाय में एससी-एसटी, ओबीसी से 1800 रुपये व जेनरल से 2400 तथा विज्ञान संकाय में एससी-एसटी, ओबीसी से 2200 व जनरल से 2800 रुपया लिया जा रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन के इस कदम का विरोध जताया है.
अभाविप का कहना कि एक तरफ सरकार छात्र-छात्राओं को कम खर्च पर बेहतर शिक्षा देने का हवाला देती है, तो दूसरी तरफ विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस तरह फीस वृद्धि करना गरीब छात्रों पर अत्याचार करने जैसा है. इस प्रकार की वृद्धि से कई बेटियां शिक्षा से वंचित रह सकती हैं. अभाविप इस फीस वृद्धि की घोर निंदा करते हुए इसे अविलंब वापस लेने की मांग करती है. अगर छात्रों के हित को देखते हुए इसे वापस नहीं लिया गया, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
जिला संयोजक राहुल सिंह ने बताया है कि इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव से अभाविप प्रतिनिधिमंडल मिलकर ज्ञापन सौंपेगा. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर कुमार, विश्वविद्यालय सह सचिव वर्षा कुमारी, आकाश वर्मा, राज गुप्ता, जेजे कॉलेज अध्यक्ष विशाल कुमार, यशवंत कुमार, रवि कुमार आदि