19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवम आयरन फैक्ट्री फैला रही है प्रदूषण

कोडरमा : चंदवारा प्रखंड के महतो आहर-जौंगी पथ पर स्थित शिवम आयरन फैक्टरी द्वारा आसपास के इलाके में प्रदूषण फैलाने की शिकायत पर बुधवार को एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के नेतृत्व में तीन सदस्य जांच टीम ने जांच की. जांच टीम में प्रदूषण नियंत्रण पर्षद हजारीबाग के सहायक वैज्ञानिक चंदन कुमार यादव व कार्यपालक दंडाधिकारी […]

कोडरमा : चंदवारा प्रखंड के महतो आहर-जौंगी पथ पर स्थित शिवम आयरन फैक्टरी द्वारा आसपास के इलाके में प्रदूषण फैलाने की शिकायत पर बुधवार को एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के नेतृत्व में तीन सदस्य जांच टीम ने जांच की. जांच टीम में प्रदूषण नियंत्रण पर्षद हजारीबाग के सहायक वैज्ञानिक चंदन कुमार यादव व कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश रजक शामिल थे. जांच टीम ने फैक्टरी के अंदर कई मशीन, डंप स्थल, कंप्यूटर कक्ष, चिमनी, इएसपी तथा फैक्टरी के बाहर आरागरो स्थित मध्य विद्यालय, लालमन दिग्थू स्थित प्राथमिक विद्यालय में जांच की.
इस दौरान ग्रामीणों ने फैक्टरी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि फैक्टरी से हानिकारक धुएं व डस्ट ने जीना मुश्किल कर दिया है. ग्रामीणों के अनुसार रात में अधिक धुआं निकाला जाता है. दिन में कुछ मशीन बंद कर दी जाती है. ग्रामीणों ने फैक्टरी प्रबंधन, नेताओं व प्रशासनिक पदाधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप भी लगा दिया. ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रशासन फैक्टरी को यथाशीघ्र बंद करता है, तो आंदोलन किया जायेगा. इधर, जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि फैक्टरी द्वारा प्रदूषण फैलाया जा रहा है. इस पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है. जांच में फैक्टरी की चिमनी में जहां लिकेज दिखा, वहीं अंदर के परिसर में पानी का छिड़काव समय-समय पर नहीं होने की बात सामने आयी.
यही नहीं फैक्टरी में सामान का रखरखाव ठीक नहीं था. जिस जगह पर अवशिष्ट पदार्थ को डंप किया जा रहा है, वहां नियमानुसार मिट्टी डालना है, पर ऐसा नहीं किया जा रहा है. इस कारण डस्ट हवा में उड़ कर आसपास के क्षेत्र में फैल रहा है. एसडीओ ने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फैक्टरी प्रबंधन की ओर से कई स्तर पर लापरवाही बरते जाने की बात सामने आयी है. जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपी जायेगी. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि प्रदूषण से आसपास तीन सौ मीटर का क्षेत्र प्रभावित है. प्रबंधन को पेड़ लगाने का निर्देश भी दिया गया है.
ज्ञात हो कि सात जुलाई को स्थानीय सांसद सह उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के क्षेत्र भ्रमण के दौरान फैक्टरी द्वारा हानिकारक धुआं फैलाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने फैक्टरी को बंद करने की मांग की थी. इस पर सांसद ने जिले के अधिकारियों को फैक्टरी की जांच करने का निर्देश दिया था. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष अज्जु सिंह, चंद्रभूषण साव, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, चमन यादव, त्रिभुवन यादव, मंटू यादव, उमेश यादव, नंदलाल यादव, प्रभु यादव, विजय यादव, अर्जुन यादव, लालू यादव, दिलीप यादव, बीरेंद्र साव, संतोष यादव, केदार यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel