जयनगर : ….जब हल्की बारिश में गिर गया इंदिरा आवास
जयनगर : प्रखंड की ग्राम पंचायत गोहाल में बारिश के कारण रामचंद्र भुइयां का जर्जर हो चुका पुराना इंदिरा आवास ध्वस्त हो गया. जिस वक्त हादसा हुआ, घर में तीन महिलाएं थी. छत गिरने से उसकी चपेट में आकर एक महिला पुनिया देवी घायल हो गयी. वहीं दो महिलाएं बाल-बाल बची. बताया जाता है कि […]
जयनगर : प्रखंड की ग्राम पंचायत गोहाल में बारिश के कारण रामचंद्र भुइयां का जर्जर हो चुका पुराना इंदिरा आवास ध्वस्त हो गया. जिस वक्त हादसा हुआ, घर में तीन महिलाएं थी. छत गिरने से उसकी चपेट में आकर एक महिला पुनिया देवी घायल हो गयी. वहीं दो महिलाएं बाल-बाल बची. बताया जाता है कि उक्त आवास का निर्माण वर्ष 2000 में हुआ था.
फिलहाल इस परिवार को रहने की परेशानी हो रही है. इसका पीएम आवास भी स्वीकृत नहीं है. घटना की सूचना पाकर प्रमुख जयप्रकाश राम, जिप सदस्य प्रतिनिधि केदारनाथ यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजेश पासवान घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली. घायल महिला से भी मुलाकात की. प्रमुख जयप्रकाश राम ने कहा कि इस परिवार को सरकारी स्तर पर हर संभव सहायता दिलायी जायेगी.