कोडरमा : बस से टक्कर के बाद स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक, तीन की मौत
रांची-पटना रोड स्थित नवामाइल घाटी के पास रविवार देर रात बस और कोयला लदे ट्रक में हुई टक्कर के बाद स्कॉर्पियो पर जा गिरा ट्रक . इसमें स्कार्पियो सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गये. सभी मृतक नवादा जिले के रजौली के रहनेवाले थे. इनकी पहचान […]
रांची-पटना रोड स्थित नवामाइल घाटी के पास रविवार देर रात बस और कोयला लदे ट्रक में हुई टक्कर के बाद स्कॉर्पियो पर जा गिरा ट्रक . इसमें स्कार्पियो सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गये.
सभी मृतक नवादा जिले के रजौली के रहनेवाले थे. इनकी पहचान मनोज यादव (परसा), रामाश्रय सिंह (हरदिया सेक्टर ए) व कारू यादव (रमडीहा) के रूप में हुई है. रात करीब दस बजे बारिश के दौरान बिहार शरीफ से टाटा जा रही शिव शक्ति बस ट्रक से टकरा गयी. इसी दौरान ओवरटेक कर रहे स्कॉर्पियो गाड़ी पर उक्त कोयला लदा ट्रक पलट गया. स्कार्पियो सवार तीन लोगों में से दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया.