चार दिवसीय ज्ञान सेतु प्रशिक्षण का समापन

मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में 23 जुलाई से चल रहे चार दिवसीय ज्ञान सेतु प्रशिक्षण का समापन हुआ. इस दौरान कपिलदेव सिंह, मिथिलेश कुमार व कमलेश कुमार सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में आयी विभिन्न समस्याओं व अधिगम न्यूनता में सुधार के लिए ज्ञान सेतु कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया. शिक्षकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2018 1:39 AM
मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में 23 जुलाई से चल रहे चार दिवसीय ज्ञान सेतु प्रशिक्षण का समापन हुआ. इस दौरान कपिलदेव सिंह, मिथिलेश कुमार व कमलेश कुमार सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में आयी विभिन्न समस्याओं व अधिगम न्यूनता में सुधार के लिए ज्ञान सेतु कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया.
शिक्षकों को बताया गया कि एक शिक्षक कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की स्थिति से अवगत होकर कैसे उन्हें प्रतिभावान बना सकते हैं. इसके अलावा शिक्षक के सकारात्मक सोच से बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आयेगा. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहदेव महतो ने कहा कि शिक्षक ज्ञान सेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने विद्यालयों में इन गुणों को बच्चों के बीच उतारने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण गैर आवासीय प्रशिक्षण के रूप में दिया जा रहा है.
यह अंतिम प्रशिक्षण था. इस अवसर पर सूर्य देव प्रसाद यादव, दुखहरण साव, रामप्रवेश विश्वकर्मा, इंद्रजीत कुमार, संजय कुमार, नवीन कुमार, नवीन अग्रवाल, पंकज पांडेय, संतोष शर्मा, नागेश्वर ठाकुर, अरुण महतो, राज नारायण पांडेय, मो. तनवीर आलम, नुनु लाल प्रसाद यादव, रंजीत पासवान, जयप्रकाश रविदास, महेश पंडित, वीरेंद्र बर्णवाल, रामु दास, दिनेश कुमार, पोखराज साव, राजेंद्र प्र. गुप्ता, यमुना शर्मा, नवीन पांडेय, मनोज दास, राजू दास, अजय यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version