25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा : ओवरहेड तार टूटा, ट्रेनों के पहिए थमे

झुमरीतिलैया : धनबाद-गया रेलखंड (ग्रेंड कोड) के नाथगंज बसकटवा में टनल नंबर एक के पास डाउन लाइन का ओवरहेड तार टूट कर गिरने से ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा. घटना गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे की है. तार गिरने के बाद कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गयी. रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना […]

झुमरीतिलैया : धनबाद-गया रेलखंड (ग्रेंड कोड) के नाथगंज बसकटवा में टनल नंबर एक के पास डाउन लाइन का ओवरहेड तार टूट कर गिरने से ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा. घटना गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे की है. तार गिरने के बाद कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गयी. रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद हाजीपुर, गया, धनबाद व कोडरमा से अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
अधिकारियों ने हजारीबाग रोड व गझंडी से टावर वैगन मंगाया. ओवरहेड तार को जोड़ने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया गया. नौ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह करीब 10:50 बजे यह ठीक हो पाया. इस दौरान डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. इसका असर अप लाइन पर भी पड़ा. कई ट्रेनों देर से चली. यात्री परेशान रहे.बताया जाता है कि भारी बारिश के कारण तार टूटा था.
परिचालन को सुचारू करने में वरीय मंडल विद्युत अभियंता (प्रसंग) एससी चौधरी, वरीय मंडल विद्युत अभियंता परिचालन धनबाद के भारद्वाज चौधरी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर गझंडी एके देवनाथ, मुख्य लोको निरीक्षक अशोक कुमार, यातायाता निरीक्षक अरविंद कुमार सुमन के अलावा गया व हाजीपुर के अधिकारी शामिल थे.
कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रही
12324 डाउन आनंद विहार-हावड़ा एक्सप्रेस नाथगंज बसकटवा के पहले
12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस यदुग्राम में
12312 कालका मेल को गुरपा में
18623 हटिया एक्सप्रेस पहाड़पुर में
13308 गंगा-दामोदर एक्सप्रेस टनकुप्पा स्टेशन पर
घंटों लेट से कोडरमा पहुंची ट्रेनें
12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्स. 3.18 घंटा
12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 1.25 घंटा
13010 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस 14.47 घंटा
12176 चंबल एक्सप्रेस 12.49 घंटा
12312 कालका मेल 11.43 घंटा
18623 पटना-हटिया एक्सप्रेस 10.21 घंटा
13308 गंगा-सतलज एक्सप्रेस 12.23 घंटा
13330 गंगा-दामोदर एक्सप्रेस 9.51 घंटा
12322 मुंबई-हावड़ा मेल 11.22 घंटा
22824 नयी दिल्ली भुनेश्वर राजधानी 8.39 घंटा
12302 कोलकाता राजधानी 5.29 घंटा
12314 नयी दिल्ली-सियालदाह राजधानी 8.35 घंटा
13152 जम्मूतवी कोलकाता 7.17 घंटा
12365 जनशताब्दी एक्सप्रेस 5.13 घंटा
12495 प्रताप एक्सप्रेस 8.38 घंटा
12988 अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस 6.57 घंटा
12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 1.45 घंटा
18625 पटना-हटिया सुपर एक्स. 02 घंटा
17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 05 घंटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें