फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार करे विभाग
कोडरमा बाजार : फसल बीमा योजना का प्रचार प्रसार कृषि विभाग कराये, ताकि अधिक-से-अधिक किसानों को जोड़ा जा सके. उक्त बातें जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना की प्रीमियम राशि का भुगतान करने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है. यह किसानों के […]
कोडरमा बाजार : फसल बीमा योजना का प्रचार प्रसार कृषि विभाग कराये, ताकि अधिक-से-अधिक किसानों को जोड़ा जा सके. उक्त बातें जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना की प्रीमियम राशि का भुगतान करने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है. यह किसानों के लिए हितकारी है.
राशि के अभाव में प्रदेश भर के हजारों किसान फसल बीमा का लाभ नहीं ले सकते थे. सरकार के निर्णय से जिले के लगभग साठ हजार किसानों को लाभ मिलेगा. गांव में जाकर किसानों को बीमा योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित करें. किसानों को बताया जाये कि योजना से जुड़ने से क्या लाभ है. बताया जाये कि बीमा के लिए कोई राशि का भुगतान किसानों को नहीं करना होगा.
फसल को नुकसान हुआ तो बीमा राशि के रूप में बड़ी राशि मिलेगी. उन्होंने कहा कि 20 जुलाई तक बारिश नहीं होने पर सरकार ने किसानों द्वारा किये गये बीमा का 25 प्रतिशत भुगतान करने की बात कही है. इधर, किसान मित्र जो हड़ताल पर है, उनसे अपील किया है कि वे किसान भाइयों का बीमा कराने में सहयोग करें, ताकि 31 जुलाई तक होने वाले इस सुविधा का लाभ किसानों को मिल सके.