Advertisement
कोडरमा : लकवाग्रस्त पिता की सेवा के लिए शिक्षिका ने तबादला रोकने की लगायी फरियाद, निलंबित
अनावश्यक रूप से पैरवी करने व उच्च अधिकारी के आदेश का पालन नहीं करने का आरोप कोडरमा बाजार : लकवाग्रस्त पिता की सेवा के खातिर अपना स्थानांतरण रुकवाने की फरियाद लेकर डीसी भुवनेश प्रताप सिंह के पास पहुंची शिक्षिका संध्या कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया. डीसी ने फरियाद लगाने को अनावश्यक रूप से पैरवी […]
अनावश्यक रूप से पैरवी करने व उच्च अधिकारी के आदेश का पालन नहीं करने का आरोप
कोडरमा बाजार : लकवाग्रस्त पिता की सेवा के खातिर अपना स्थानांतरण रुकवाने की फरियाद लेकर डीसी भुवनेश प्रताप सिंह के पास पहुंची शिक्षिका संध्या कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया. डीसी ने फरियाद लगाने को अनावश्यक रूप से पैरवी व उच्च अधिकारी के आदेश का पालन नहीं करने की बात कहते हुए शिक्षिका को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है.
इस आदेश के आधार पर डीएसई सह डीईओ शिवनारायण साह ने मंगलवार को सीडी बालिका मध्य विद्यालय, झुमरीतिलैया की सहायक शिक्षिका संध्या कुमारी को निलंबित कर दिया है.जानकारी के अनुसार, दो अगस्त को 192 शिक्षकों का स्थानांतरण व पदस्थापन किया गया था. संध्या कुमारी का 17 किलोमीटर दूर उत्क्रमित मवि लोहासिकर (कोडरमा) में तबादला कर दिया गया था. स्थानांतरण आदेश जारी होने पर शिक्षिका अपनी मजबूरी बताते हुए मंगलवार को फरियाद लेकर डीसी के जनता दरबार में पहुंची थी.
इसके तुरंत बाद डीसी ने डीएसई को उक्त शिक्षिका को निलंबित करने का आदेश दे दिया. निलंबन की अवधि में शिक्षिका का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का कार्यालय चंदवारा निर्धारित किया गया है.
मां का निधन हो चुका है, लकवाग्रस्त पिता की सेवा करनेवाला कोई नहीं :
शिक्षिका संध्या कुमारी के अनुसार, उसके पिता को पैरालाइसिस है. मां नहीं है. ऐसे में पिता की सेवा सत्कार वही करती है. झुमरीतिलैया में घर होने के कारण नजदीक के स्कूल में ड्यूटी रहती है, तो समय पर पिता की सेवा कर ड्यूटी जा पाती हूं. नये आदेश में उनका स्थानांतरण 17 किलोमीटर दूर लोहासिकर हुआ है. यहां सीधे जाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में परेशानी होगी. इसी फरियाद को लेकर वह डीसी के पास पहुंची थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement