युवती की हत्या कर जंगल में शव फेंका!
घटनास्थल से शराब व बीयर की बोतल बरामद चंदवारा : थाना क्षेत्र के जवाहर घाटी के पास स्थित तीसरी जंगल में मंगलवार दोपहर को एक युवती का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी. घटनास्थल पर बीयर व शराब की बोतलें पड़ी मिलीं. युवती के सिर पर पत्थर से वार करने व गले पर रस्सी […]
घटनास्थल से शराब व बीयर की बोतल बरामद
चंदवारा : थाना क्षेत्र के जवाहर घाटी के पास स्थित तीसरी जंगल में मंगलवार दोपहर को एक युवती का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी. घटनास्थल पर बीयर व शराब की बोतलें पड़ी मिलीं. युवती के सिर पर पत्थर से वार करने व गले पर रस्सी के निशान मिलने से यह साफ प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया. हालांकि युवती की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पायी है. पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि उसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना हुई होगी.
जानकारी के अनुसार दोपहर में चंदवारा पुलिस की गश्ती दल जवाहर घाटी के पास तीसरी जंगल में गयी थी. यहां शव पड़े होने की सूचना पर थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह व मायका अंचल इंस्पेक्टर राजबल्लभ पासवान, एएसआइ एनके मिश्र आदि मौके पर पहुंचे व शव को कब्जे में ले लिया. युवती की उम्र करीब 22 वर्ष बतायी जाती है. घटनास्थल के पास से जिस तरह शराब व बीयर की बोतलें बरामद हुई हैं, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों ने पहले दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया व बाद में विरोध करने पर युवती को मौत के घाट उतार दिया. हलांकि पुलिस के शव की पहचान नहीं हो पाने के कारण किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी है. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन : एएसपी : एएसपी नौशाद आलम ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लगता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह घटनास्थल से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं, उससे दुष्कर्म की भी आशंका जाहिर होती है. इसकी जांच के लिए अलग से मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है.