14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसे दूर होगी एनीमिया, कोडरमा के डीसी ने बताया

कोडरमा : बाइपास रोड स्थित शिव वाटिका में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन व किशोरी मंडल एनीमिया मुक्तिकरण कार्यशाला सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीसी भुवनेश प्रताप सिंह मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को सही पोषण देश रोशन की शपथ दिलायी. कहा कि कोडरमा जिला में किशोरियों/महिलाओं […]

कोडरमा : बाइपास रोड स्थित शिव वाटिका में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन व किशोरी मंडल एनीमिया मुक्तिकरण कार्यशाला सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीसी भुवनेश प्रताप सिंह मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को सही पोषण देश रोशन की शपथ दिलायी. कहा कि कोडरमा जिला में किशोरियों/महिलाओं में एनीमिया के लक्षण व्याप्त हैं.

इसे दूर करने के लिए हम सभी को संकल्प लेना होगा. उन्होंने इसके लिए जन जागरूकता को जरूरी बताते हुए एनीमिया से होने वाले रोगों, उसके लक्षण, बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. कार्यक्रम में पहुंची सहिया, किशोरियों को बताया गया कि एनीमिया आयरन की कमी, कैल्शियम की मात्रा अधिक होने से, हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन कम करने से, ज्यादा समय तक बीमार रहने व इलाज नहीं कराने से होने की संभावना रहती है.

ऐसे में अपनी जीवनशैली पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. खासकर महिलाओं में एनीमिया के लक्षण ज्यादा पाये जाते हैं. सही पोषण से ही स्वस्थ व तंदरुस्त रह सकते हैं. आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम अपने शरीर पर ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिस कारण हमारे शरीर में बहुत थकान महसूस होने लगती है. खून की कमी से सीवियर एनिमिया हो सकता है. सीवियर एनीमिया से इंसान की मृत्यु भी हो सकती है.

कहा कि महिलाओं को अपने खून की जांच नियमित रूप से कराते रहना चाहिए. डीसी ने मौजूद लोगों से अपील की कि हमारा जिला स्वच्छता अभियान में पहले पायदान पर पहुंचने की स्थिति में है. कोडरमा को अव्वल स्थान दिलाने में सहयोग करने के लिए आप सभी की सहभागिता जरूरी है.

सभी से स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 ग्रामीण को लेकर एंड्रॉयड एप्प के जरिये फीडबैक देने की अपील की गयी. मौके पर डीडीसी आलोक त्रिवेदी, पीएचइडी के इइ विनोद कुमार, डाॅ रंजीत कुमार, सीओ अशोक राम व अन्य मौजूद थे.

दो दिन शेष, प्रशासन ने झोंकी ताकत

स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 अभियान के तहत जिले के पदाधिकारी, कर्मचारी, पंचायत सेवक व कर्मियों के साथ शिव वाटिका में मंथन हुआ. इस दौरान डीसी ने कहा कि हमारा जिला स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 में पहले पायदान पर पहुंचने की स्थिति में है. आप सब एसएसजी-18 एप के माध्यम से भाग लेकर जिला को प्रथम स्थान दिलाने में अपना सहयोग दें. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत वोट देने के लिए केवल दो दिन रह गये हैं. सभी लोग अपने पड़ोसी, दोस्त, रिश्तेदार व अन्य लोगों के माध्यम से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग ले सकते हैं.

उन्होंने उन सभी लोगों को भी अपने स्तर से दूसरों को बताने व अभियान में शामिल होने की बात कही. डीसी ने बताया कि कल शाम तक पूरा डेटा प्राप्त हो जायेगा. विभिन्न विभागों के अभियंताओं को ठेकेदारों से, डीलरों से, पंचायत स्वयं सेवकों से इस अभियान से जुड़ कर कोडरमा को अव्वल बनाने में सहयोग करने की अपील की. डीसी ने पंचायत स्वयं सेवकों को कहा कि आप अपने स्तर से ज्यादा से ज्यादा एप से फीडबैक दिलाएं इसके लिए आप लोगों को इन्सेंटिव दिया जायेगा.

अव्यवस्था का रहा आलम, इधर-उधर घूमती रही सहिया, किशोरियां

कार्यक्रम में पूरे जिले से सहिया व किशोरी मंडल की सदस्य को बुलाया गया था. ऐसे में हॉल की क्षमता से अधिक भीड़ जुट गयी. शिव वाटिका के पीछे के हॉल में लगी कुर्सियां भरी होने के कारण जहां कई लोग खड़ा नजर आये. वहीं भारी संख्या में सहिया, किशोरियां इधर-उधर घूमती दिखीं. भारी संख्या में लोग दूसरे हॉल में बिना किसी आयोजन वाले स्थल पर बैठे थे. पूछने पर बताया गया कि बैठने की जगह नहीं है, इसलिए इधर आना पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें