गंभीर मामलों का शीघ्र निष्पादन करें : एएसपी

कोडरमा : एएसपी नौशाद आलम की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान विभिन्न थानों के थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर मौजूद थे. समीक्षा के दौरान पाया गया कि पांच थानों में मई माह में कुल 96 केस दर्ज हुए हैं. इस पर एएसपी ने पदाधिकारियों को कहा कि इनमें से गंभीर मामलों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2014 5:25 AM

कोडरमा : एएसपी नौशाद आलम की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान विभिन्न थानों के थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर मौजूद थे. समीक्षा के दौरान पाया गया कि पांच थानों में मई माह में कुल 96 केस दर्ज हुए हैं. इस पर एएसपी ने पदाधिकारियों को कहा कि इनमें से गंभीर मामलों का निष्पादन शीघ्र करें.

वहीं अन्य मामलों में इंस्पेक्टर को जल्द सुपरविजन रिपोर्ट देकर आगे की कार्रवाई करने को कहा. एएसपी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी त्वरित गति से मामलों के निष्कर्ष पर पहुंचें, ताकि आम जन मानस को परेशानी से राहत मिले. उन्होंने पहले से लंबित मामलों को भी जल्द निबटाने का निर्देश दिया. बैठक में एएसपी के अलावा कोडरमा थाना प्रभारी शिवनाथ प्रसाद, तिलैया थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी, डोमचांच थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा, सतगावां थाना प्रभारी संतोष कुमार, मरकच्चो थाना प्रभारी किशुन दास व महिला थाना प्रभारी दीपांजलि तिर्की मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version