तिलैया : ससुराल में युवक ने शराब पीकर किया हंगामा, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

गिरिडीह का रहने वाला है मृतक, पत्नी के बच्चा होने पर आया था मिलने कोडरमा बाजार : तिलैया थाना क्षेत्र के करमा में सोमवार शाम को हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं मारपीट में एक अन्य युवक के घायल होने की सूचना है. मृतक की पहचान गिरिडीह निवासी 30 वर्षीय अमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2018 8:57 PM

गिरिडीह का रहने वाला है मृतक, पत्नी के बच्चा होने पर आया था मिलने

कोडरमा बाजार : तिलैया थाना क्षेत्र के करमा में सोमवार शाम को हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं मारपीट में एक अन्य युवक के घायल होने की सूचना है. मृतक की पहचान गिरिडीह निवासी 30 वर्षीय अमित राम, पिता अर्जुन राम के रूप में हुई है, जबकि इस घटना में घायल हुए युवक की पहचान उसके मौसेरे भाई करमा निवासी 25 वर्षीय सोनू कुमार, पिता बासुदेव राम के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अपने ससुराल करमा आया था. यहां शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर मारपीट हुई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि टांगी से वार किये जाने से उसे गम्भीर चोट आयी. मारपीट की सूचना पर तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में अमित को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

एक अन्य घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में करने के बाद उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.

शराब पीने के दौरान हुई मारपीट

बताया जा रहा है कि करमा कॉलोनी में देर संध्या शराब पीने खाने के दौरान आपस में झगड़ा हुआ. इससे पहले मृतक ससुराल में अपनी पत्नी व नवजात बच्चे से मिलने आया था. उसकी पत्नी को दो दिन पूर्व बेटा हुआ था. मुहल्ले के लोगों और साथियों के साथ पार्टी में पीने खाने के दौरान विजय राम नामक व्यक्ति के बेटे कुंदन कुमार उर्फ कारू ने टांगी से प्रहार किया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और बाद में मौत हो गयी. आरोपी कुंदन कुमार करमा के हॉस्पिटल कॉलोनी में अवैध तरीके से रह रहा है.

Next Article

Exit mobile version