झुमरीतिलैया : स्कूल की बस ने दिव्यांग को कुचला
झुमरीतिलैया : रांची-पटना मुख्य मार्ग स्थित रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल की बस ने अज्ञात दिव्यांग युवक को कुचल दिया. इसमें करीब 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर तिलैया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल ले […]
झुमरीतिलैया : रांची-पटना मुख्य मार्ग स्थित रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल की बस ने अज्ञात दिव्यांग युवक को कुचल दिया.
इसमें करीब 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर तिलैया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल ले गयी. पुलिस ने स्कूल बस को जब्त कर लिया है.
थाना प्रभारी राज वल्लभ पासवान ने बताया कि घटना दोपहर दो बजे की है. सड़क पार करने के क्रम में दिव्यांग युवक बस की चपेट में आ गया, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.