कोडरमा : विसर्जन जुलूस के दौरान दो गुट भिड़े, पथराव में डीएसपी समेत कई जवान घायल, निषेधाज्ञा लागू

कोडरमा : जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित चौक पर मंगलवार की देर रात विश्वकर्मा पूजा की प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प हो गयी. दोनों तरफ से घंटों पथराव होता रहा. देर रात स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. उपद्रवियों ने चौक पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2018 7:43 AM
कोडरमा : जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित चौक पर मंगलवार की देर रात विश्वकर्मा पूजा की प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प हो गयी.
दोनों तरफ से घंटों पथराव होता रहा. देर रात स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. उपद्रवियों ने चौक पर स्थित पवन कुमार, सीता राम व भुवनेश्वर सिंह की गुमटी में आग लगा दी. वहीं पथराव में हेडक्वार्टर डीएसपी कर्मपाल उरांव, माइका अंचल इंस्पेक्टर केपी यादव, जयनगर थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद, ढाब थाना प्रभारी एलबी प्रसाद, एसडीपीओ का अंगरक्षक प्रकाश महथा, डीएसपी का अंगरक्षक चंद्रभूषण सिंह, कांस्टेबल देवेश सिंह घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल एसडीपीओ के अंगरक्षक को रांची रेफर किया
गया है. इधर, जयनगर में तनाव की स्थिति को देखते हुए एसडीओ केके राजहंस ने अगले आदेश तक के लिए धारा 144 लागू कर दी है.
क्या है मामला : मंगलवार रात करीब आठ बजे प्रतिमा विसर्जन जुलूस जब चौक से गुजर रहा था. इसी दौरान पटाखे की चिंगारी उड़ कर पास स्थित एक धार्मिक स्थल तक पहुंच गयी. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी.

Next Article

Exit mobile version