15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलानेवालों पर प्राथमिकी

जयनगर : पुलिस ने सोशल मीडिया द्वारा सांप्रदायिक भावना को भड़काने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने तथा महिला के विरुद्ध आपत्तिजनक संवाद प्रेषण करने के आरोप में व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन व कई फेसबुक उपयोगकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की है. थाना कांड संख्या 240/18 आईटी एक्ट की धारा 153ए, 295ए, (1)(बी)(सी)/354ए के तहत जहां दो […]

जयनगर : पुलिस ने सोशल मीडिया द्वारा सांप्रदायिक भावना को भड़काने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने तथा महिला के विरुद्ध आपत्तिजनक संवाद प्रेषण करने के आरोप में व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन व कई फेसबुक उपयोगकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की है. थाना कांड संख्या 240/18 आईटी एक्ट की धारा 153ए, 295ए, (1)(बी)(सी)/354ए के तहत जहां दो व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य के साथ सभी एडमिन को आरोपी बनाया गया है.
वहीं फेसबुक पर भी अनर्गल पोस्ट करनेवालों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने दर्ज मामले में श्री राम युवा सेना जयनगर व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य सोनू कुमार गुप्ता (पिता महादेव राम गुप्ता डंडाडीह वार्ड नंबर तीन), टीम जेजे जयनगर व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य रवि राज सिंह (पिता नरेश सिंह वर्तमान पता भिवंडी, ठाने महाराष्ट्र स्थायी निवासी जयनगर मोहल्ला) को आरोपी बनाया है. साथ ही इन दोनों ग्रुप के सभी एडमिन आरोपी है.
वहीं फेसबुक उपयोग कर्ता अविनाश चंद्रवंशी कट्टर हिंदू अविनाश कुमार (पिता मनोज कुमार चंद्रवंशी निवासी गौरी शंकर मोहल्ला झुमरीतिलैया), जरार खान (पिता अकबर अहमद निवासी वार्ड नंबर पांच जयनगर), मो इमरान निवासी गझंडी, शहनवाज मल्लिक, जावेद, शहजाद आलम निवासी जयनगर को नामजद आरोपी बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि 18 सिंतबर को जयनगर के मोदी मोहल्ला के निकट दो गुटों में हुए झड़प के बाद मामला तनावपूर्ण हो गया था. आरोप है कि उपरोक्त लोगों ने अफवाह फैला कर मामले को तूल देने का प्रयास किया. थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र होगी.
व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन के साथ पांच को होगी बैठक
जिला पुलिस प्रशासन ने आगामी त्योहरों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, एसपी डाॅ एम तमिल वाणन ने आदेश जारी कर बीडीओ-सीओ व थाना प्रभारी को व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन के साथ पांच अक्तूबर को बैठक करने को कहा है. कुछ व्हाट्सएप ग्रुप को चिह्नित करते हुए संवेदनशील पोस्ट न हो इसको लेकर यह निर्देश दिया गया है. साथ ही पांच अक्तूबर को दोपहर 12 बजे डोमचांच प्रखंड कार्यालय में कोडरमा, डोमचांच व सतगावां तथा दोपहर बाद तीन बजे जयनगर प्रखंड कार्यालय में जयनगर, चंदवारा व मरकच्चो के सभी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को बैठक में आने को कहा गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel