कोडरमा : हाइकोर्ट की अधिवक्ता ने ससुराल में की आत्महत्या

कोडरमा बाजार : कोडरमा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर मोहल्ला निवासी सोनी कुमारी (पति-बलवंत कुमार सिंह उर्फ पप्पू) ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली. वह झारखंड हाईकोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करती थीं. घटना शुक्रवार रात की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक सुसाइडल नोट भी बरामद किया, जिसमें नौकरी नहीं लगने और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2018 6:41 AM
कोडरमा बाजार : कोडरमा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर मोहल्ला निवासी सोनी कुमारी (पति-बलवंत कुमार सिंह उर्फ पप्पू) ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली. वह झारखंड हाईकोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करती थीं. घटना शुक्रवार रात की है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने एक सुसाइडल नोट भी बरामद किया, जिसमें नौकरी नहीं लगने और वकालत सही से नहीं चलने के कारण परेशान रहने की बात लिखी गयी है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है.
घटना के संबंध में साेनी कुमारी की सास शारदा देवी ने थाने में आवेदन दिया है. इसमें बताया गया है कि सोनी शुक्रवार की शाम करीब सात-आठ बजे रांची से कोडरमा स्थित अपने ससुराल पहुंची. वह प्रत्येक शुक्रवार को रांची से आती थी.
रात में खाना खाने के बाद दोनों साथ में सो गये. अचानक रात करीब 10 बजे सोनी को उल्टी होने लगी और तबीयत खराब हो गयी. ऐसे में उन्होंने बड़ी बेटी सुनीता देवी को फोन कर घर बुलाया और तुरंत सोनी को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. जहां कुछ देर में ही इलाज के दौरान सोनी की मौत हो गयी.
सास के अनुसार, उनकी बहू नौकरी के लिए काफी प्रयास करती थी. नौकरी नहीं लगने व वकालत सही से नहीं चलने से परेशान रहती थी. मृतका सोनी कुमारी झुमरीतिलैया निवासी राजेंद्र राम की पुत्री थी. उसका सात वर्ष का एक पुत्र है, जो झुमरीतिलैया के हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता है.

Next Article

Exit mobile version